Cricket-For-First-Time-In-History-10-Players-Retired-Out-15-Batsmen-Got-Out-On-Duck

Cricket: क्रिकेट (Cricket) जगत में कई बार मैदान पर ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिसके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा होता है. क्रिकेट एक अनिश्चित का खेल माना जाता है जहां हर गेंद पर और हर शॉट के साथ कुछ नया होने की उम्मीद रहती है. आज हम ऐसे ही एक ऐतिहासिक मैच की बात कर रहे हैं जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला.

जब 10 खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हो गए और 15 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो डक आउट हुए. इस मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर फैंस ने भी अपना माथा पकड़ लिया, क्योंकि क्रिकेट जगत में इससे पहले यह अजीबोगरीब रिकॉर्ड कभी भी नहीं बना.

Cricket: 10 खिलाड़ी हुए रिटायर्ड आउट

Cricket

हम यहां पर यूएई और कतर के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वालीफायर के तहत खेले गए मुकाबले की बात कर रहे हैं जो बैंकॉक के ट्रेड थाई क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया गया. इस मुकाबले में यूएई ने अपने 10 बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट कर दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब किसी टीम के दो से ज्यादा बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए हो.

आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (Cricket) परिषद के नियम अनुसार व्हाइट बॉल क्रिकेट में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है. इसलिए यूएई की टीम ने ईशा और तीर्था के अलावा अन्य आठ बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया और यूएई की टीम 16 ओवर में 192 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई.

15 बल्लेबाज हुए डक आउट

Cricket

इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए यूएई की टीम (Cricket) उतारी जिसका स्कोर एक समय में 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन था, लेकिन अचानक पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि इस टीम ने अपनी पारी को समाप्त करने का फैसला लिया. खास कर तब जब टीम की इशा ओजा 113 और तीर्था सतीश 74 रन के स्कोर पर नॉट आउट थी. 193 रनों का पीछा करते हुए कतर ने शुरू से ही अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए थे और 11.1 ओवर में टीम 29 के स्कोर पर ढेर हो गई जिसने 163 रन से इस मुकाबले को गवा दिया.

इस मुकाबले में यूएई की तरफ से 8 बल्लेबाज ऐसे रहे जो बिना खाता खोले रिटायर्ड आउट हुए जबकि कतर की पारी में 7 बल्लेबाज ने तो शून्य का स्कोर बनाया, यानी की 15 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो इस मैच में अपना खाता खोलने में सफल नहीं रह पाए जो महिला टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार देखने को मिला.

Read Also: W,W,W,W,W.. 18 रन में पूरी टीम ढेर, वेस्टइंडीज ने वनडे क्रिकेट को किया शर्मसार, शुरुआत में ही गिर गए 5 विकेट