Cricket Match: क्रिकेट के मैदान पर कई बार हैरान कर देने वाले नज़ारे देखने को मिलते हैं, लेकिन जो हाल अफ्रीकी देश का हुआ है। उसने इतिहास ही बदल दिया। पूरी की पूरी टीम महज 7 रन बनाकर ढेर हो गई। स्कोर इतना छोटा था और इतनी तेज़ी से पूरी टीम आउट हो गई कि लोग कहने लगे – “इतनी जल्दी तो चाय भी नहीं बनती!”
7 रन पर ढेर हुई टीम

दरअसल, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर के एक मुकाबले (Cricket Match) में आइवरी कोस्ट की टीम महज 7 रन पर सिमट गई। इस शर्मनाक प्रदर्शन का शिकार आइवरी कोस्ट को नाइजीरिया ने बनाया। नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 271 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ओपनर सेलीम सलाउ ने सिर्फ 53 गेंदों पर 112 रन ठोक दिए, जबकि आइजैक ओकपे ने 23 गेंदों में नाबाद 65 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस तूफानी बल्लेबाज़ी के बाद आइवरी कोस्ट पर जबाब देने का भारी दबाव था, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने टिकने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट से लिया संन्यास, लेकिन अब भी छाए हैं मैदान पर! टीवी से राजनीति तक दिखता है इस खिलाड़ी का जलवा
सस्ते में ढेर हुए सभी बल्लेबाज
आइवरी कोस्ट की बल्लेबाज़ी तो जैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम केवल 7.3 ओवर में 7 रन पर ऑलआउट हो गई। ये पूरी पारी इतनी तेज़ी से खत्म हुई कि मैदान पर मौजूद दर्शक भी समझ नहीं पाए कि मैच (Cricket Match) खत्म कैसे हो गया।
गेंदबाज़ी की बात करें तो आइजैक डानलाडी और प्रॉस्पर उसेनी ने 3-3 विकेट लिए, वहीं पीटर अहो ने 2 बल्लेबाजों को चलता किया। ओपनर औत्तारा मोहम्मद ने 4 रन बनाए जो टीम का टॉप स्कोर रहा। बाकी सभी खिलाड़ी 0 या 1 रन बनाकर आउट हुए।
Cricket Match: बन गया रिकॉर्ड
यह प्रदर्शन टी20I इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बन गया है। इससे पहले 10 रन सबसे कम स्कोर था, लेकिन अब आइवरी कोस्ट ने यह ‘रिकॉर्ड’ अपने नाम कर लिया।