Cricket: क्रिकेट को सज्जनों का खेल कहा जाता है। मगर दिन प्रतिदिन इस खेल के मैदान से ऐसी खबरें आ रही हैं, जो पूरे क्रिकेट जगत की छवि कलंकित कर रही है। पटना स्थित वेटनरी कॉलेज ग्राउंड से भी एक ऐसी ही दुखद खबर मिल रही है, जहां गुरुवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब क्रिकेट (Cricket) खेलने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र को गोली मार दी गई।
Cricket के दौरान छात्र को मारी गई गोली

घटना शाम करीब 5 बजे की है। कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को गोली लगने के बाद तुरंत आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली उसकी उंगली में लगी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, वेटनरी कॉलेज के कुछ छात्र रोज की तरह शाम को क्रिकेट (Cricket) खेलने पहुंचे थे। मैदान पर पहले से कुछ बाहरी युवक खेल रहे थे। छात्रों ने उन्हें मैदान खाली करने को कहा, क्योंकि यह कॉलेज का प्राइवेट ग्राउंड है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसके बाद बाहरी युवकों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया, और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया। अचानक एक युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी, जिसमें मयंक को गोली लग गई।
यह भी पढ़ें : महिला वन अधिकारी ने किया ऐसा काम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, बोले – ‘सलाम है ऐसे जज़्बे को’
मौके से फरार आरोपी
गोली चलने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और छात्रों ने मयंक को फौरन अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंसा बन चुकी है आदत
कॉलेज छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब बाहरी युवकों से टकराव हुआ हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे विवाद हो चुके हैं और कॉलेज प्रशासन को शिकायत दी गई थी, लेकिन किसी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की गई। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन अगर समय रहते कदम उठाता तो ऐसी गंभीर स्थिति पैदा नहीं होती। उन्होंने मांग की है कि अब मैदान की सुरक्षा बढ़ाई जाए और बाहरी तत्वों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।