19 छक्के-15 चौकों के साथ इस टीम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मात्र 20 ओवर में जड़ दिए 300 रन

Cricket : मौजूदा समय में दुनियांभर के क्रिकेट फैंस टेस्ट और वनडे क्रिकेट से ज्यादा टी20 देखना पसंद करते है। फैंस टी20 में की जाने वाली तेजतर्रार बल्लेबाजी खूब पसंद आती है और इस प्रारूप में खेल को खूब एन्जॉय करते है, यहीं वजह है की इंडियन प्रीमियर लीग समेत पूरे विश्व में कई टी20 लीग फेमस हुई है। इस बीच टी20 फॉर्मेट में खेले गए एक मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर कहर ढाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने मात्र 20 ओवर में 300 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया।

Cricket : टी20 में इस टीम ने जड़ दिए 301 रन

Cricket
Cricket

जैसा की हमने आपको बताया एक टीम ने टी20 क्रिकेट (Cricket) में एक टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 300 रनों के आंकड़े को भी पार कर दिया। हम जिस मुकाबले की बात कर रहे है की वह मुकाबला चिली और अर्जेन्टीना के बीच खेला गया था, जिसमें अर्जेन्टीना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 301 रन बना दिए।

इस दौरान अर्जेन्टीना की ओर से कप्तान पेड्रो बारोन ने सबसे ज्यादा 120 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और 11 छक्के तथा 9 चौके लगाए। उनके अतिरिक्त टीम के अन्य बल्लेबाज एलन किरस्चबॉम ने 32 गेंदों में 73 रन और ब्रूनो एंजेलेट्टी 39 गेंदों पर 65 रनों की कमाल की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: अमिताभ अस्पताल में लड़ रहे थे जिन्दगी से लड़ाई, तब रेखा आधी रात में छुपकर पहुंची थी मिलने, जया ने सबके सामने बना दिया था तमाशा

बड़े अंतर से दूसरी टीम को दी मात

Cricket
Cricket

टी20 प्रारूप में अर्जेन्टीना और चिली (ARG vs CHL) के बीच खेले गए मैच में अर्जेन्टीना के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की चर्चा फैंस के बीच खूब हो रही है। अगर हम मैच की बात करें तो चिली की टीम के लिए 20 ओवर में 302 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था। हालांकि चिली की टीम इस मुकाबले में लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी।

बल्लेबाजों के बाद अर्जेन्टीना के गेंदबाजों ने भी खूब कहर बरपाया, चिली का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 101 रन बना सकी और अर्जेन्टीना की टीम ने यह क्रिकेट (Cricket) मैच 200 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : Suryakumar Yadav के रिटायरमेंट के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया इंडिया का टी20 कप्तान? रेस में ये 3 नाम आगे

"