Cricket: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर आज एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया। क्रिकेट ग्राउंड पर रन ऐसे बरसे कि स्कोरबोर्ड भी थक गया। एक दिग्गज बल्लेबाज ने अकेले दम पर विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी। चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात हुई कि दर्शक भी गिनती भूल बैठे। इस पारी ने पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़कर नए इतिहास की लकीर खींच दी है। फैंस भी इस बल्लेबाज की आतिशी पारी को देखकर आश्चर्यचकित हो गए हैं।
Cricket मैच में बना पहाड़ जैसा स्कोर
दरअसल हम बात कर रहे हैं शेफ़ील्ड शील्ड मुकाबले की, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 16 से 21 दिसंबर 1927 के बीच खेला गया था। इस क्रिकेट (Cricket) मैच में विक्टोरिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 793 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के कई बल्लेबाज़ों ने बढ़िया योगदान दिया, लेकिन एक खिलाड़ी ने क्रिकेट (Cricket) मैच में ऐसा खेल दिखाया कि पूरी दुनिया हैरान रह गई। गेंदबाज़ों की एक नहीं चली और स्टेडियम में सिर्फ एक ही नाम गूंजता रहा।
इस बल्लेबाज़ ने उड़ाए रिकॉर्ड्स के परखच्चे
हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहें हैं वो हैं विक्टोरिया के बल्लेबाज़ बिल पोंसफोर्ड (Bill Ponsford) ने मैदान पर ऐसी तबाही मचाई कि गेंदबाज़ों के होश उड़ गए। पोंसफोर्ड ने 437 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट (Cricket) में बेहद खास बन गई।
मैदान पर हर ओवर के साथ गेंदबाज़ों का हौसला टूटता जा रहा था। दर्शकों की तालियों और सीटियों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह रोमांचक बना दिया। इस ऐतिहासिक पारी को देखने के लिए स्टेडियम में हर कोई अपनी सीट छोड़कर खड़ा हो गया।
क्वींसलैंड की टीम दो बार हुई ढेर
इस क्रिकेट (Cricket) मैच की पहली पारी में क्वींसलैंड की टीम सिर्फ 189 रन पर सिमट गई। फॉलो-ऑन के बाद भी टीम 407 रन ही बना सकी। इस तरह विक्टोरिया ने मुकाबला एक पारी और 197 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत में पोंसफोर्ड की ऐतिहासिक पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई।
बिल पोंसफोर्ड की यह पारी आज भी क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों के बीच यादगार किस्सा बनी हुई है। उस वक्त उनकी बल्लेबाज़ी का अंदाज़ और स्कोरबोर्ड की रफ्तार देख लोग दंग रह गए थे। ये मुकाबला साबित करता है कि जब कोई बल्लेबाज़ फॉर्म में हो, तो स्कोरबोर्ड पर रन की गूंज सुनाई देने लगती है।