पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) क्रिकेट के बाद भी लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। वास्तव में वे उन्हीं चुनिंदा पाकिस्तानी हिन्दूओं में से हैं जो पाकिस्तान में रहते हुए भी ‘जय श्री राम’ बड़े ही बेधड़क अंदाज में बोल सकते हैं। उन्होंने हाल ही में ईद की मुबारक भी ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ दी थी। वहीं वे अक्सर पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लोगों पर हो रहे अत्याचारों पर आवाज उठाते हैं और इस बार भी फिर से उन्होंने वैसा ही कुछ किया है। उनके एक ट्वीट से सोशल मीडिया और पाकिस्तानी मीडिया में बवाल खड़ा हो गया है।
दानिश कनेरिया ने फिर से उठाई आवाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए पाकिस्तान में लगातार हिन्दू मंदिरों पर हो हमलों के बारे में आवाज उठाई है और इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विश्व स्तर पर भी इस मामले में दखल देने की मांग की है। दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने इस ट्वीट में एक सवाल करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में ऐतिहासिक मंदिरों को तोड़े जाने पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चुप क्यों है?
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) का मतलब साफ है कि इन सब अराजकता पर दुनिया भर से कोई कुछ नहीं बोलता है। उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा कि धर्मांतरण, अपहरण, बलात्कार और हत्या जैसे अनगिनत अत्याचार प्रतिदिन हो रहे हैं। यहाँ पर धर्म की कोई स्वतंत्रता नहीं है। दुनिया भर के हिंदुओं को इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। बता दें कि अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सुर्खियों का विषय भी बन चुका है।
मंदिर तोड़ने का वीडियो भी किया शेयर

गौरतलब है कि इस दौरान दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आया एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक हिन्दू मंदिर को तोड़ा जा रहा है और लोग दर्शक बनकर इसे देखते जा रहे हैं। वहीं इस वीडियो के बैकग्राउन्ड में एक व्यक्ति की आवाज आ रही है और वह कहता है कि रात के पोने एक बजे का टाइम है और ये लोग 150 साल पुराने माता रानी के एक मंदिर को तोड़ रहे हैं। यह थाने के एकदम सामने हैं और बिल्डरों ने इसको प्लाजा बनाने के चक्कर में 7 करोड़ रुपए में बेच दिया है और उसके बाद इसको तोड़ा जा रहा है।
Why is the Intl. Community silent on the demolition of historical temples in Pakistan?
Countless atrocities like conversion, kidnapping, rape & murder are happening everyday. There is no freedom of religion.
Hindus all over the world should raise their voice against injustice. https://t.co/cEbY59HOW3
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) July 17, 2023
इसे भी पढ़ें:- बड़ी खबर: IPL 2024 में जीत के लिए RCB ने उठाया बड़ा कदम, इन 4 फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर
6,6,6,6,6,6,6,6…. टूटे विश्व क्रिकेट के सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड, 10 ओवर में इस टीम ने बना डाले 186 रन