Cricketer-Heart-Surgery-At-The-Age-Of-21-Yet-He-Returned-To-The-Field-Created-History-With-Fours-And-Sixes

Cricketer: खेल की दुनिया में अक्सर ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं, जब खिलाड़ी अपनी हिम्मत और जज़्बे से हर मुश्किल को मात देकर नई कहानी लिखते हैं। ऐसा ही वाकया उस युवा क्रिकेटर (Cricketer) का है, जिसने मात्र 21 साल की उम्र में दिल की सर्जरी करवाई, लेकिन हार मानने के बजाय मैदान पर वापसी की और बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि क्रिकेट इतिहास में सुनहरी इबारत लिख दी। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

21 साल की उम्र में हुई दिल की सर्जरी

Cricketer
Cricketer

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपने संघर्ष और हिम्मत से नई राह बनाई है। उन्हीं में से एक हैं यश धुल (Cricketer), जिनकी गिनती भविष्य के बड़े सितारों में की जाती है। यश धुल दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और साल 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रह चुके हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस युवा बल्लेबाज ने महज 21 साल की उम्र में दिल की सर्जरी जैसी गंभीर चुनौती का सामना किया।

यह भी पढ़ें: UP लीग से निकले 3 नगीने, IPL 2026 में इन पर टूटेंगी नीता अंबानी और काव्या मारन की टीमें

नहीं मानी हार

क्रिकेटर (Crickter) के करियर में फिटनेस सबसे अहम होती है। जब यश धुल को दिल की समस्या का सामना करना पड़ा और डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी, तब यह सुनकर उनके फैन्स और परिवार सकते में आ गए थे। इतनी छोटी उम्र में सर्जरी का सामना करना आसान नहीं था। कई लोग मान बैठे थे कि उनका करियर अब मुश्किल में पड़ सकता है। मगर यश धुल ने हार नहीं मानी।

चौकों- छक्कों की बरसात

सर्जरी के बाद उन्होंने धीरे-धीरे रिकवरी शुरू की और मैदान पर लौटने का संकल्प लिया। महीनों की मेहनत, फिटनेस ड्रिल्स और मानसिक मजबूती ने उन्हें फिर से क्रिकेट में वापसी करने का आत्मविश्वास दिया। और जब यश धुल (Cricketer) ने वापसी की, तो बल्ले से उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि सबको अपनी पुरानी चमक याद दिला दी। चौकों-छक्कों की बारिश कर उन्होंने इतिहास रच डाला और यह साबित कर दिया कि जज़्बा हो तो कोई भी मुश्किल आपको रोक नहीं सकती।

यश धुल की यह कहानी हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने दिखा दिया कि असली चैंपियन वही होता है, जो गिरने के बाद और मजबूती से खड़ा हो सके। आज यश धुल न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए उम्मीद की नई किरण बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: केरला टी20 लीग में सूर्या को मिला एबी डी विलियर्स जैसा बल्लेबाज, जल्द करवाएंगे टीम इंडिया में डेब्यू

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...