Cricketer : जिस क्रिकेटर (Cricketer) ने दुनिया को अपनी बल्लेबाज़ी से हैरान कर दिया था, जिसने एक ओवर की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था-वही क्रिकेटर (Cricketer) अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी धमाकेदार पारी के लिए नहीं, बल्कि एक शर्मनाक हरकत के लिए।
कभी मैदान पर तूफान मचाने वाले इस खिलाड़ी को छह महीने के बैन किया गया। इस खिलाड़ी के साथ रिकॉर्ड्स और विवाद दोनों साथ चलते हैं।
छह छक्कों वाला Cricketer, गांजा फूंकते हुए पकड़ा गया
दरअसल यहां जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात हो रही है वो कोई र नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स हैं, जिनका नाम क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
लेकिन जितनी चर्चा उनकी बल्लेबाज़ी ने बटोरी, उतनी ही सुर्खियों में वह अपनी विवादास्पद हरकतों के कारण भी रहे। कभी ड्रग्स स्कैंडल में फंसे, तो कभी हैंगओवर में शतक जड़ने के खुलासे ने उन्हें खबरों का केंद्र बना दिया।
यह भी पढ़ें-जाको राखे साइयां, मार सके न कोय! बकरे की बलि देने जा रहा था परिवार, लेकिन रास्ते में ही हुई दर्दनाक मौत
होटल के कमरे में गांजा पीते हुए पकड़े गए गिब्स
यह घटना 11 मई 2001 की है, जब साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी। गिब्स समेत चार अन्य खिलाड़ी – पॉल एडम्स, रोजर टेलीमेकस, आंद्रे नेल और जस्टिन केम्प, एंटीगुआ के होटल के एक कमरे में मारिजुआना (गांजा) पीते पकड़े गए।
टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्रेग स्मिथ भी उस वक्त उनके साथ मौजूद थे। बोर्ड ने गिब्स पर 10,000 रैंड का जुर्माना और छह महीने का बैन लगाया था। यह घटना दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका थी, जिसने टीम की छवि पर भी नकारात्मक असर डाला।
नशे में भी ठोका था 175 रन, खुद किया था खुलासा
2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में गिब्स ने 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 438 रन बनाकर 435 का लक्ष्य हासिल किया था। इस मैच में गिब्स ने नशे की हालत में बल्लेबाजी की थी।
बाद में गिब्स ने अपनी आत्मकथा ‘To the Point: The No Holds Barred’ में खुलासा किया कि उन्होंने मैच से एक रात पहले जमकर शराब पी थी, और अगली सुबह हैंगओवर की हालत में बैटिंग की थी।
गिब्स का करियर भले ही चोटों, प्रतिबंधों और विवादों से भरा रहा हो, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और मैदान पर किए गए कारनामों ने उन्हें हमेशा खास बनाए रखा। वह क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका खेल और जीवन दोनों फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा है।
यह भी पढ़ें-रामायण के ‘राम’ से लेकर ‘रावण’ तक, कौन है सबसे अमीर? देखिए 9 स्टार्स की नेटवर्थ की पूरी लिस्ट