Asia Cup 2025: सितंबर 2025 में प्रस्तावित एशिया कप पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे तीन प्रमुख देशों ने आयोजन की जगह को लेकर असहमति जताते हुए ढाका में होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है। अगर हालात नहीं बदले, तो टूर्नामेंट रद्द या स्थगित होने की नौबत भी आ सकती है।
भारत ने ठोका विरोध, बैठक में नहीं होगा शामिल

भारत ने साफ तौर पर कहा है कि अगर एशिया कप (Asia Cup 2025) से जुड़ी बैठक ढाका में ही होती है, तो बीसीसीआई (BCCI) इसका बहिष्कार करेगा। 24 जुलाई 2025 को ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग प्रस्तावित है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे और किसी भी तरह के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे।
एशिया कप 2025 से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें
एएनआई के पत्रकार विपुल कश्यप के मुताबिक, बीसीसीआई ने एसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया है कि बैठक की जगह नहीं बदली गई, तो भारत टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव को इस फैसले की वजह बताया जा रहा है।
श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान ने भी दिखाया असंतोष
भारत के विरोध के बाद अब श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान ने भी ढाका में मीटिंग का विरोध करते हुए इसमें शामिल न होने का फैसला लिया है। इन सभी देशों ने एसीसी से जगह बदलने की मांग की थी, लेकिन मोहसिन नक़वी अब तक अडिग हैं और आयोजन स्थल बदलने को तैयार नहीं हैं।
एसीसी पर बढ़ा दबाव
एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियमों के अनुसार, अगर भारत जैसी प्रमुख टीम किसी बैठक में शामिल नहीं होती, तो उस बैठक में लिए गए फैसलों की कोई वैधता नहीं होती। ऐसे में बैठक से सिर्फ 5 दिन पहले यह विवाद सामने आने से पूरे टूर्नामेंट की योजना खतरे में पड़ गई है।
अब सभी की नजरें एसीसी और मोहसिन नक़वी पर हैं कि क्या वे इस विवाद को सुलझाने के लिए स्थान बदलने का फैसला लेते हैं या एशिया कप 2025 की किस्मत अधर में ही लटकी रह जाती है। अगर हालात नहीं बदले, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) या तो स्थगित होगा या रद्द। भारत, जो एसीसी का सबसे मजबूत और आर्थिक रूप से अहम सदस्य है, अगर टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो बाकी देशों के लिए इसका आयोजन बेहद मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड