CSK: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक बार फिर अपने ‘साउथ कनेक्शन’ को लेकर चर्चा में है। भले ही कप्तान एमएस धोनी बिहार (अब झारखंड) से आते हैं, लेकिन उनकी टीम का असली भरोसा तमिलनाडु और दक्षिण भारत के सितारों पर टिका हुआ नजर आता है। आईपीएल 2025 की स्क्वॉड पर नजर डालें तो सीएसके (CSK) में 7 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका सीधा नाता तमिलनाडु से है। आइये आपको इन सभी के नाम बताते हैं।
CSK में शामिल हैं तमिलनाडु के ये खिलाड़ी

1. विजय शंकर
तिरुनेलवेली, तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले यह ऑलराउंडर आईपीएल 2025 में भी CSK का हिस्सा बने हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के चलते इन्हें टीम मैनेजमेंट का भरोसा मिला है।
2. आर अश्विन
तमिलनाडु के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर सीएसके (CSK) में लौटे हैं। आईपीएल 2025 के लिए उन्हें री-सेलेक्ट किया गया, जिससे अनुभव और स्पिन अटैक को मजबूती मिली है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
3. एन जगदीशन
कोयंबटूर से आने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जगदीशन पहले भी सीएसके (CSK) के लिए खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को टीम में फिर से जगह दी गई है।
4. गुरजपनीत सिंह
तमिलनाडु रणजी टीम के तेज गेंदबाज गुरजपनीत को सीएसके (CSK) ने आईपीएल 2025 नीलामी में खरीदा। युवा ऊर्जा और स्पीड के साथ ये टीम में नई जान फूंक सकते हैं।
5. आंद्रे सिद्धार्थ
तमिलनाडु के क्लब क्रिकेट से निकले इस होनहार बल्लेबाज को सीएसके (CSK) ने भविष्य के निवेश के तौर पर टीम में शामिल किया है। उनके स्किल्स ने सिलेक्टर्स को खासा प्रभावित किया।
6. श्रेयस गोपाल
तमिलनाडु मूल के इस लेग स्पिनर को सीएसके ने अपने स्पिन डिपार्टमेंट को और मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया है। आईपीएल का अनुभव और घरेलू परफॉर्मेंस इनकी ताकत है।
7. विद्युत शिवरामकृष्णन
हालांकि 2025 की टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन सीएसके के पहले सीज़न यानी 2008 में चेन्नई (मद्रास) से आने वाले विद्युत भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली आउट, गिल कप्तान, रजत, रिंकू…….अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया में कई नए चेहरे