Csk-May-Find-It-Difficult-To-Win-The-Title-After-Ipl-2024-This-Is-The-Reason-Ms-Dhoni'S-Heart-Broken

CSK : आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अब 3 महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईपीएल का रोमांच शुरू हो जाएगा। इन सबके बीच फैंस के बीच इस बात की चर्चा है की आईपीएल 2024 के बाद आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल खिताब जितना आसान नहीं होने वाला है। इसके लिए फैंस अपना-अपना तर्क दे रहे है,आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।

IPL 2024 के बाद CSK नहीं जीत पाएगी खिताब?

Csk
Csk

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने से पहले ही फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है की आईपीएल 2023 की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार भी आईपीएल का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। फैंस के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम कर सकती है। साथ ही फैंस का यह भी मानना है की आईपीएल 2024 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी,क्योंकि टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सत्र के बाद सन्यास का ऐलान कर सकते है। उनकी कप्तानी के बगैर चेन्नई की टीम को आईपीएल का खिताब जितना बहुत मुश्किल भरा हो सकता है।

यह भी पढ़े,,VIDEO: साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने विराट कोहली को उकसाया, तो किंग ने अगली दो गेंदों पर 2 जोरदार चौका लगाया

पाँच बार IPL खिताब जीत चुकी है सीएसके

Csk
Csk

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल खिताब पर 5 बार कब्जा जमा चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत और आईपीएल 2011 में दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उसके बाद टीम को आईपीएल के 6 संस्करणों का इंतजार करना पड़ा और एमएस धोनी की अगुवाई में आईपीएल 2018 में तीसरी,आईपीएल 2021 में चौथी और आईपीएल 2023 में पाँचवीं बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में यह टीम अपना खिताब बचाने और 6 ठी बार खिताब जीतकर सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकार्ड बनाने उतरेगी।

यह भी पढ़े,,एक टेस्ट के बाद ही जिसका करियर माना जा रहा था खत्म, वही बन गया टीम इंडिया का संकटमोचन, आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा