CSK vs LSG : इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे दिन आज सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा । ये पिछले 3 साल में पहली बार होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे । आज के इस पोस्ट में हम आपको दोनो ही टीमों के प्लेइंग इलेवन और मौसम का हाल बताने जा रहे है ।
चेन्नई को मिली हार तो लखनऊ ने जीता अपना पहला मुकाबला
आज खेले जाने वाले मैच से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ ने एक एक मुकाबले खेल लिया है जहां चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा वहीं लखनऊ सुपर जिएंट्स ने अपने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल को 50 रनो से हरा दिया । आज खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होम ग्राउड का फायदा उठाकर मैच जीतने का प्रयास करेगी वही लखनऊ चेन्नई जैसे स्पिन पिचों में अच्छा प्रदर्शन करने का कोशिश करेगी ।
चेन्नई कर सकती है अपनी टीम में एक बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जिएंट्स ( CSK vs LSG ) के बीच आज के बीच आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन से एक बदलाव करते हुए नजर आ सकती है । चेन्नई सुपर किंग्स शिवम दुबे के जगह पर इस मैच में प्रशांत सोलंकी को टीम में मौका दे सकती है । वहीं अगर हम लखनऊ सुपर जिएंट्स की बात करे तो वो बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतर सकती है । वो अपने विनिंग टीम को जारी रखना चाहेगी।
ऐसी रहेगी दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कन्वे, मोईन अली , बेन स्टोक्स , अंबाती रायुडू , एमएस धोनी , रविंद्र जडेजा , मिचेल संतानेर , प्रशांत सोलंकी , दीपक चहर और राजवर्धन हगनाकर।
लखनऊ सुपर जिएंट्स : केएल राहुल , कायल मायर्स , दीपक हुड्डा , निकोलस पूरन , मार्कस स्टोइनिस , कृणाल पांड्या , आयुष बडोनी , मार्क वुड , जयदेव उनादकट , रवि बिश्नोई और आवेश खान ।