Csk-Vs-Rr-Rajasthan Royals Beats Chennai Super Kings By 6 Wickets
CSK vs RR

CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इसी क्रम में टूर्नामेंट का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली में खेला गया, जिसे राजस्थान ने 6 विकेट से अपने नाम किया। पीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187/8 रन बनाए। मगर राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 17.1 ओवर में चेज कर लिया। यह राजस्थान रॉयल्स का ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच (CSK vs RR) था और उन्होंने जीत के साथ आईपीएल 2025 में अपना सफर खत्म किया है। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

CSK vs RR: राजस्थान ने दिखाया दमदार प्रदर्शन

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पीली जर्सी वाली टीम ने राजस्थान के सामने 20 ओवर में 188 रन का टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने विष्फोटक शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 37 रन (22 गेंदों में ) की साझेदारी की।

हालांकि, जायसवाल 19 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। मगर वैभव ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप कर अपनी टीम की जीत निश्चित कर दी। वैभव ने सीएसके के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 33 गेंदों में 57 रन बनाए। संजू की बल्ले से भी 31 गेंदों में 41 रन की बढ़िया पारी निकली।

वहीं, पारी के आत्म में ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर ने जीत पर मुहर लगाई। ध्रुव ने 12 गेंदों में 31 रन, जबकि हेटमायर ने 5 गेंदों में 12 रन बनाए। इस तरफ गुलाबी जर्सी वाली टीम में 17 गेंदें शेष रहते मुकाबला (CSK vs RR) जीत लिया। चेन्नई की तरफ से अश्विन को 2 सफलताएं मिली। उनके अलावा अंशुल कम्बोज और नूर अहमद ने भी 1 – 1 विकेट चटकाया।

Read Also: पिता की आत्महत्या के बाद उठाया था बल्ला, अब इस जाबांज खिलाड़ी को एक मैच खेलने के लिए मुंबई इंडियंस दे रही है 5 करोड़ रूपये

CSK vs RR: फिर फ्लॉप CSK के बल्लेबाज

चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं मिली। डिवॉन कॉन्वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, युवा सलामी बल्लेबाजी आयुष महात्रे ने विष्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर ने लगातार विकेट गिरते चले गए।

उर्विल पटेल (0 रन), आर अश्विन (13 रन) और रविंद्र जडेजा (1 रन) सस्ते में आउट हो गए। इसके वाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली और चेन्नई की मैच में वापसी कराई। मगर उनके आउट होने के बाद रन गति बेहद धीमी हो गयी। शिवम दुबे और एमएस धोनी क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन अंतिम 3 ओवर में महज 17 रन बने। इसके चलते सीएसके 20 ओवर में 187/8 रन ही बना सकी।

आयुष ने 20 गेंदों में 43 रन, दुबे ने 32 गेंदों पर 39 रन और धोनी ने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल को 3 – 3, जबकि वनिंदू हसारंगा एवं तुषार देशपांडे को 1 – 1 सफलता मिली।

Read Also: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड की घोषणा, MI के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, तो GT, CSK और DC के खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...