Csks-Retained-Squad-Released-For-Ipl-2026
csks-retained-squad-released-for-ipl-2026

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इसी कड़ी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना रिटेन स्क्वाड जारी कर दिया है। हमेशा की तरह इस बार भी टीम ने चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। जहां कुछ बड़े नामों को बरकरार रखा गया है, वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आईये जानते हैं सीएसके ने किन्हें रिटेन किया है और किनको बाहर का रास्ता दिखाया है—

CSK का सबसे खराब सीजन, बड़े बदलाव की ज़रूरत

Ipl 2026

IPL 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक का सबसे निराशाजनक सीजन रहा। टीम न केवल अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही, बल्कि लगातार दूसरे साल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। 2023 में चैंपियन बनने वाली यह टीम धीरे-धीरे अपनी चमक खोती दिखी।

मुख्य कारण था—अनुभवी लेकिन फॉर्म से बाहर खिलाड़ियों पर जरूरत से ज़्यादा निर्भरता। पर अब CSK ने बड़ा फैसला लेते हुए बदलाव की शुरुआत कर दी है, और IPL 2026 के लिए एक नया और संतुलित स्क्वाड तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें-अब इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से कर लेनी चाहिए तौबा, ना बल्ला चलता है ना पैर

IPL 2026 के लिए CSK का रिटेन स्क्वाड!

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 के लिए कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। बल्लेबाजी में टीम ने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाए रखने के साथ युवा अयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, अंद्रे सिद्धार्थ और शेख रशीद को भी स्क्वाड में शामिल रखा है।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगी, जिनके साथ उर्विल पटेल और युवा वंश बेदी को भी रिटेन किया गया है। ऑलराउंडर कैटेगरी में CSK ने रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, सैम करन और शिवम दुबे जैसे भरोसेमंद नामों को बरकरार रखा है।

वहीं गेंदबाजी यूनिट में मथीशा पथिराना, नूर अहमद, नाथन एलिस, अंशुल कांबोज, खलील अहमद और रामकृष्ण घोष को भी रिटेन किया गया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी जैसे अंद्रे सिद्धार्थ, वंश बेदी और रामकृष्ण घोष अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं।

इन अनुभवी नामों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

बदलाव की इस प्रक्रिया में CSK ने कई अनुभवी लेकिन असफल रहे खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का फैसला किया है। राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा, विजय शंकर और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

विदेशी खिलाड़ियों में देवोन कॉनवे और जैमी ओवरटन जैसे नामों को भी रिटेन नहीं किया गया। इनके अलावा श्रेस गोपाल, कमलेश नागरकोटी, गुरजपनीत सिंह और मुकेश चौधरी जैसे खिलाड़ी भी CSK के प्लान से बाहर हो गए हैं।

नोट- अभी किसी फ्रैंचाइजी ने रिटेन या रिलीज की कोई लिस्ट जारी नहीं की है, ये स्टोरी लेखक ने संभावनाओं पर लिखी है।

यह भी पढ़ें-17 किलो घटाया वजन, फिर भी सरफराज को नहीं मिलेगा मौका, गंभीर ने कर लिया है फैसला

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...