Sunil Gavaskar

IPL 2022 का आगाज अपने चरम पर है। जहां बीती रात इस सीजन का 10वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीत अपने नाम कर ली। वहीं चेन्नई टीम को इस सीजन की लगातार तीसरी हार मिली है। जिसके बाद सभी फैंस काफी निराश नजर आ रहे है। इसी कड़ी में भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने सीएसके की हार की वजह में टीम के एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया है। आइये जानते है Sunil Gavaskar ने क्या कहा।

Sunil Gavaskar ने MS Dhoni को ठहराया हार का जिम्मेदार

Sunil Gavaskar

दरअसल चन्नई सुपर किंग्स की टीम को आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम माना जाता है। लेकिन आईपीएल 2022 में एमएस धोनी ने कप्तानी पद छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद रवींद्र जडेजा को ये कमान सौंपी गई। हालांकि  इस सीजन में जडेजा की कप्तानी में सीएसके की शुरूआत काफी खराब रही है।

Sunil Gavaskar

बता दें जडेजा की कप्तानी में टीम शुरूआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इसी कड़ी में Sunil Gavaskar ने एक खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं महेंद्र सिंह धोनी (MS dhoni) ही है, जिनको लेकर गावस्कार ने कहा कि ‘आप देखते हैं कि धोनी बैटिंग के लिए आते ही बड़े-बड़े शॉट्स नहीं खेलते हैं, लेकिन वह एक या दो रन चुराते रहते हैं और इस तरह से विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. वह इस मैच में ऐसा नहीं कर पाए और यहीं से सीएसके टीम मैच के दौरान फंसी हुई नजर आई. शिवम दुबे काफी अच्छी तरह गेंद को हिट कर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला.’

पंजाब किंग्स ने सुपर किंग्स को दी मात

Sunil Gavaskar

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में 54 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जहां इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 180 रन लगा दिए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 126 रनों पर ढेर हो गई और पंजाब ने 54 रनों से मैच जीत लिया। जिसके बाद Sunil Gavaskar काफी आक्रोश अंदाज में नजर आए।

"