CWC 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (CWC 2023) में बीते दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबला जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका खेला गया। इस एकतरफा मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेटों के विशाल अंतर से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में यूएई और नेपाल की टीमें आमने-सामने थी। नेपाल ने सबको चौंकाते हुए 3 विकेट से संयुक्त अरब अमीरात को हरा दिया। इन दोनों मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) में क्या कुछ बदलाव हुए, आइए एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया
जिम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM vs SL) की टीमें बीते दिन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (CWC 2023) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था श्रीलंका ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 32.2 ओवर में केवल 165 रनों पर सिमट गई। इस बेहद छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने 101 गेंद रहते ही इस मुकाबलें को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस जीत के साथ ही श्रीलंका को प्वाइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) में काफी इजाफा हुआ और वह विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई।
नेपाल ने यूएई को चौंकाते हुए 3 विकेट से जीता मुकाबला
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (CWC 2023) के दूसरे मैच में कल यूएई और नेपाल (UAE vs NEP) की टीमों की आपस में भिड़ंत हुई। नेपाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 46.5 ओवर का सामना करके 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनके पांच बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। नेपाल ने 182 रनों के लक्ष्य को 44वें ओवर में ही पार कर लिया। उनकी तरफ से दीपेंद्र सिंह ने सबसे अधिक 79 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर नेपाल ने 3 विकेट से यूएई को हरा दिया। इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) के समीकरण में भी बदलाव आया।
विश्व कप क्वालीफायर के प्वाइंट्स टेबल में आया बदलाव
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (CWC 2023) में बीते दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेटों से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में नेपाल ने 3 विकेट से यूएई को हरा दिया। इन दोनों मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) में काफी बदलाव हुए। जीत के साथ ही श्रीलंका को प्वाइंट्स टेबल (CWC 2023 Points Table) में काफी इजाफा हुआ और वह विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि हार के बावजूद जिम्बाब्वे प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका के बाद दूसरे नंबर पर है। उनके 4 मैचों में तीन जीत और एक हार सहित कुल 6 अंक हैं।
IPL में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब एक मैच में 11 विकेट लेकर इस भारतीय गेंदबाज ने मचाई सनसनी