D-Gukeshs-Girlfriend-Exposed-World-Chess-Champion-Himself-Told-The-Truth-Of-Lady-Love

D Gukesh: पूरा देश 18 वर्षीय शतरंज ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) की चर्चा कर रहा है, जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। आपको बता दें, भारतीय ग्रैंडमास्टर 14-मैचों की प्रतियोगिता में चीन के डिंग लिरेन पर अपनी कड़ी जीत के साथ सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए। इन सब के बीच अब गुकेश की गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जिसे लेकर उन्होंने खुद अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है।

D Gukesh ने गर्लफ्रेंड को लेकर किया खुलासा

D Gukesh
D Gukesh

चेसबेस इंडिया से बातचीत में जब डी गुकेश (D Gukesh) से पूछा गया कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है? इस पर 18 साल के गुकेश खिलखिला उठते हैं। उनके फेस पर बड़ी सी स्माइल दिखती है। फिर वो जवाब देते हैं कि नहीं, अभी कोई नहीं है। इसके बाद गुकेश के सामने फिर दूसरा सवाल ये दागा जाता है कि क्या गर्लफ्रेंड होने से उनके खेल पर असर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में गुकेश कहते हैं कि संभवत: इससे आप चेस से दूर हो सकते हैं। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में सोचने का यह सही उम्र है.’

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 16 सदस्यीय भारतीय टीम लेगी हिस्सा, सूर्या की कप्तानी में खेलेंगे बुमराह और हार्दिक

बने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप

D Gukesh
D Gukesh

डी गुकेश ने बुधवार को पहली बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने फाइनल में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराया। दोनों खिलाड़ी 13 बाजी के बाद 6.5-6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे। 14वीं बाजी निर्णायक साबित हुई। डी गुकेश (D Gukesh) ने 14वीं बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की। चीन के डिंग लिरेन ने 58 चालों के बाद हार मान ली। इसके साथ ही उन्होंने गैरी कास्पोरोव के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूस के गैरी कास्पोरोव 22 साल की उम्र में पहली बार वर्ड चैंपियन बने थे।

नम हुई आँखें

D Gukesh
D Gukesh

वर्ल्ड चैंपियन बनते ही डी गुकेश की आंखों से आंसू छलक आए। वे खुशी से रो पड़े. डी गुकेश को इस जीत से 11.45 करोड़ रुपए की प्राइज मिली। इसके साथ गुकेश की नेटवर्थ 20 करोड़ के पार पहुंच गई.गुकेश 5 बार के विश्व चैंपियन दिग्गज विश्वनाथन आनंद के शिष्य हैं। वह आनंद की अकादमी में चेस की ट्रेनिंग लेते हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली बाहर, सूर्या कप्तान और गिल उपकप्तान, 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए फाइनल हुए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...