Danish Kaneria Is A Great Priest Of Hindu Deities.

 भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमेशा ही अपनी धर्म और संप्रदाय का प्रचार करता नजर आता है। कई मौकों पर देखा गया है कि पाकिस्तान के मुस्लिम खिलाड़ी बीच मैदान में ही नमाज पढ़ने को बैठ जाते हैं। चूंकि पाकिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है इसीलिए वहां पर मुस्लिम की संख्या बहुत ज्यादा है। लेकिन आपको बता दें कि कुछ हिंदू खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। कुछ उन्हीं खिलाड़ियों में दानिश कनेरिया का नाम शामिल होता है। दानिश कनेरिया ने कई मौकों पर कहा है कि उन पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया जाता रहा है। हाल ही में अब इन दिनों दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) की कुछ तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह हिंदू देवी देवताओं की पूजा करते नजर आ रहे हैं।

भगवान गणेश के भक्त हैं दानिश कनेरिया

हिंदू देवी देवताओं का बहुत बड़ा पुजारी है पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, बिना पूजा-पाठ किए बिना नहीं लेता है मुंह में कोई निवाला 

पाकिस्तान में जन्मे दानिश कनेरिया मूल रूप से हिंदू है। अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते पर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक समय में पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे। लेकिन कई मौके पर मुस्लिम खिलाड़ियों की वजह से उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ता था। आपको बता दें कि एक बार जब इस खिलाड़ी पर फिक्सिंग का आरोप लगा उसके बाद वह कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए।

लेकिन अपने धार्मिक व्यवहार की वजह से यह खिलाड़ी हमेशा ही लोगों को प्रभावित करता रहा है। दरअसल पाकिस्तान जैसे मुल्क में होकर भी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) हिंदू देवी देवताओं की पूजा करते नजर आते हैं। खास करके उन्हें भगवान गणेश की पूजा करते हुए कई बार देखा जा चुका है।

दानिश कनेरिया का बेहद शानदार रहा है इंटरनेशनल करियर

Danish Kaneria Is A Great Priest Of Hindu Deities.

हिंदू मूल के होकर भी पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले दानिश कनेरिया का इंटरनेशनल रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। अपने उसूलों के पक्के दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)ने इंटरनेशनल मुकाबलों में बहुत ही शानदार गेंदबाजी दिखाई है। अपने करियर के 61 टेस्ट मुकाबलों में दानिश कनेरिया ने 261 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी भी मात्र 3.07 का रहा है।

टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए दानिश कनेरिया ने 84 पारियों में 360 रन बनाए है। इस खिलाड़ी को वनडे में सिर्फ 18 मुकाबले खेलने का मौका मिला। इन मुकाबलो में उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए जिस दौरान उनकी इकोनॉमी सिर्फ 4.79 की रही।

ये भी पढ़े : VIDEO : अजिंक्य रहाणे ने दिखाई फुर्ती, एक हाथ से पकड़ा हैरअंगेज कैच, देख बल्लेबाज के भी उड़ गए होश