David Warner Entered The Stadium By Helicopter In Bbl Match, Video Went Viral

David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी वनडे उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के विरुद्ध खेला। हालांकि, वार्नर अभी टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

इसी क्रम में शुक्रवार को डेविड वार्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में हिस्सा लेने स्टेडियम पहुंचे। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, स्टेडियम में वार्नर की एंट्री बॉलीवुड फिल्म के हीरो की तरह थी, जिसे देख सभी की आंखें चौंधियाँ गई। आइये आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं।

David Warner ने हीरो की तरह ली स्टेडियम में एंट्री

David Warner
David Warner

टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डेविड वार्नर (David Warner) शुक्रवार को बिग बैश लीग में हिस्सा लेने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे। यहां उन्होंने सिडनी थंडर्स की तरह से सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच खेलना था। मगर वार्नर ने जिस अंदाज में स्टेडियम में एंट्री की, उसे देख सभी हैरान रहे गए।

वॉर्नर इस मुकाबले में हिस्सा लेने हेलीकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे। वह हंटर वैली में अपने भाई की शादी अटेंड करके सीधा वहां पहुंचे थे। वार्नर का हेलीकाप्टर काले और सफेद रंग का था। वहीं, वार्नर भी टी-शर्ट और शॉर्ट्स में काफी कैजुअल अंदाज में नजर आए। उन्होंने हेलीकॉप्टर से उतरते ही दरवाजा खोलने वाले शख्स से हाथ मिलाया और अपना बैग लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ

शानदार रहा वार्नर का अंतर्राष्ट्रीय करियर

David Warner
David Warner

37 साल के डेविड वार्नर (David Warner) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 44.6 की औसत से 8786 रन बनाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 दोहरे शतक, 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने पीली जर्सी वाली टीम के लिए 161 एकदिवसीय मुकाबलों में लगभग 45 की औसर से 6932 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में वार्नर के नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक हैं।

इसके इतर डेविड वार्नर ने टी20 इंटरनेशनल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले 99 मैचों में 32.89 की एवरेज और 141.31 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

"