David warner:आईपीएल के 16वे सीजन में 34वा मुकाबला हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया और दोनों ही टीमों की स्थिति इस मुकाबले के पहले तक बेहद खराब नजर आ रही थी। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने 144 रन बनाए।
हालांकि इस मुकाबले की शुरुआत बहुत रोमांचक तरीके से हुई क्योंकि मुकाबले के ठीक पहले डेविड वॉर्नर और उनके पुराने दोस्त भुवनेश्वर कुमार एक दूसरे से मिलते नजर आए और इस दौरान डेविड वॉर्नर (David warner) ने भुवनेश्वर कुमार के साथ जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
डेविड वॉर्नर ने छुए भुवनेश्वर कुमार के पैर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार कप्तानी दिखाते हुए अपनी पुरानी टीम हैदराबाद को 7 रनों से मात दे दी। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद को 7 रनों से शिकस्त दे दी। डेविड वॉर्नर (David warner)जो अब दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं, इसके पहले कई सीजन तक वह हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े रहे थे और इसी वजह से जब मैदान में अभ्यास सत्र के दौरान उनके पुराने दोस्त भुवनेश्वर दिखे तब वह उनके पैर छूते नजर आए।
भुवनेश्वर और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने जीता सबका दिल

आईपीएल के दौरान कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की दोस्ती की मिसाल देखने को मिलती है। ऐसा ही नजारा हैदराबाद और दिल्ली के मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मुकाबले से ठीक पहले डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार एक दूसरे से गले मिलते नजर आए। यही नहीं इस दौरान मजाकिया व्यवहार में डेविड वॉर्नर (David warner) ने भुवनेश्वर कुमार के पैर भी छुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल डेविड वॉर्नर अभ्यास सत्र में नजर आ रहे थे और इसी दौरान जैसे ही उनकी नजर भुवनेश्वर कुमार के ऊपर गई तब वह तुरंत जाकर मजाक में उनके पैर को छूते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को वॉर्नर और भुवनेश्वर का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
देखें वीडियो
This visual is all 🧡 💙!
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00#TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers | @DelhiCapitals | @BhuviOfficial | @davidwarner31 pic.twitter.com/t9nZ95dyJ7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023