तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका , ये खिलाड़ी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले 2 मैच भारतीय टीम ने जीत लिए हैं और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक से बढ़कर एक झटके लग रहें हैं और अब एक और ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया हैं।
David Warner हुए थे चोटिल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी के समय मोहम्मद सिराज के शॉर्ट गेंद पर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे और उनके बदले रेंशा को बदले में मैदान में उतारा गया था। चोट इतनी गंभीर थी कि वो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे पारी में बल्लेबाजी भी नही कर पाए और उनके बदले मैथ्यू रेंशॉ को बल्लेबाजी करना पड़ा।
#Australia’s injury woes in the ongoing #BorderGavaskarTrophy 2023 have been further amplified, as opening batter David Warner is now ruled out of the last two Test matches with an injury. https://t.co/9hnUYhYnLc
— The Quint (@TheQuint) February 21, 2023
सीरीज से बाहर हुए David Warner
दूसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद कई लोग सोच रहे थे कि अगले टेस्ट से पहले डेविड वार्नर फिट हो जायेंगे मगर हुआ बिल्कुल इसके विपरीत डेविड वार्नर अब पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है और वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके है। बता दे ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर का सीरीज से बाहर होना एक बहुत ही बड़ा झटका है अब देखने वाली बात होगी किसको डेविड वार्नर के बदले टीम में जगह मिलती है।
वनडे सीरीज में करेंगे वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 4 मैचों को टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होने वाली है जिसमें डेविड वार्नर खेलेंगे। वो वनडे सीरीज से पहले भारत लौट आएंगे और खेलते हुए नजर आ सकते है। बता दे डेविड वार्नर के अलावा जोश हेजलवुड भी पूरे सीरीज से बाहर है। उसके अलावा मिचेल स्टार्क भी चोटिल चल रहे थे मगर खबरों के अनुसार तीसरे टेस्ट मैच में वो खेलते हुए नजर आ सकते है।