David Warner: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसका श्रेय सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को जाता है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने आतिशी पारी के दौरान विपक्षी गेंदबजों की बखियां उधेड़ कर रखी दी। आइए विस्तार से जानें।
David Warner ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोया
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने पिछले साल वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मैट से संन्यास ले लिया। दरअसल इस 37 वर्षीय क्रिकेटर ने ढलती उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया कि अब वह सबसे छोटे फॉर्मैट खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ही मैच में उनके बल्ले ने आग उगला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 70 रन ठोके। वार्नर ने अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया। बता दें कि यह उनका 100वां अंतराष्ट्रीय मुकाबला है। ऐसे में इस पारी ने खास मौके को और भी खास बना दिया।
What a Class Shot David Warner. 😍🔥 #AUSvWIpic.twitter.com/UIMQ7V2RR7
— ShamimCricSights (@MollahShamim165) February 9, 2024
यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर
होबार्ट में 9 फरवरी को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ है। सिक्का उछला और वेस्टइंडीज के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले कंगारुओं को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉश इंग्लिस (39) ने पहले विकेट के लिए महज 8 ओवरों में 93 रन ठोके। वॉर्नर ने 70 रन बनाए। वहीं आखिर में टिम डेविड ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम के सामने 214 रनों का भारी-भरकम लक्ष्य रखा।