David Warner : आईपीएल सीजन 16 में आज मंगलवार के दिन दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच इस सीजन का 16वा मैच खेला जा रहा है । दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस दोनो ही टीमें इस समय इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आज के मुक़ाबले में दोनो इस सीजन का अपना खाता खोलना पसंद करेगी । इस मैच में दिल्ली कैपिटल की कप्तान डेविड वार्नर सभी को हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आए है जिसमे वो राइट हैंड से बल्लेबाजी करते हुए नज़र आए ।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जा रहे आईपीएल सीजन 16 का इस मैच में दोनो ही कप्तान अपने इस सीजन का पहला जीत हासिल करने मैदान पर उतरी । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनो ही टीमों ने इस मैच में दो दो बदलाव किया जिसमें मुंबई इंडियंस ने रिले मेरेडिथ और नेहाल वाधारा को मौका दिया वहीं दिल्ली कैपिटल ने इस मैच में यश धूल और मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जगह दिया ।
David Warner ने किया पहली बार दाएं हाथ से बल्लेबाजी
david warner right hand batsman pic.twitter.com/Z85XehwSrS
— LUCKY SINGH (@LokeshS30714400) April 11, 2023
दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल पहले बल्लेबाजी करने आई । उनके टीम के कप्तान डेविड वार्नर हमेशा के तरह अपने साथी पृथ्वी शॉ के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए । इस सीजन के बाकी मैचों के तरह ही डेविड वार्नर इस मैच में वो एक तफफ से मोचा संभाला रखा लेकिन उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज का मदद नही मिल पाया । इसी पारी के दौरान जब 8वे ओवर में ऋतिक गेंदबाजी करने आए तब उनका सामना कर रहे डेविड वार्नर जो कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है लेकिन वो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए खड़े हो गए ।
दाएं हाथ से David Warner ने मारा 2 रन
डेविड वार्नर के बल्लेबाज यूं तो कई बार रिवर्स स्वीप मरते हुए नजर आ चुके है लेकिन वो पहली बार ऐसा हुआ होगा जब डेविड वार्नर शुरू से ही दाएं हाथ में बल्लेबाजी करने के लिए खड़े रहे । उन्होंने मुंबई इंडियंस के युवा स्पिनर के गेंद को हवा में मार दिया जिसमें वो 2 रन लेने में कामयाब रहे । डेविड वार्नर के इस बल्लेबाजों को देखकर एक समय के लिए मुंबई इंडियंस के युवा स्पिनर भी चौक गए और उन्हे लगाए ये क्या प्रयास कर रहे है । आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो को..