&Quot;हमने वो काम नहीं किया&Quot; आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डेविड वॉर्नर ने सरेआम इस कारण को बताया हार की वजह

David Warner:चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 अप्रैल को दिल्ली का मुकाबला आरसीबी के साथ था। इस मुकाबले के पहले दिल्ली की टीम अपने शुरुआती चरण मुकाबले गंवा चुकी थी और इसी वजह से प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम को हर हालत में इस मुकाबले में जीतना था और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने शानदार गेंदबाजी की और आरसीबी को 174 रनों पर रोक लिया। 175 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत हालांकि बेहद खराब रही और कभी भी इस मुकाबले में वह आरसीबी को टक्कर देती हुई नहीं दिखाई पड़ी।

दिल्ली कैपिटल्स ने देखा लगातार पांचवीं हार का मुंह

&Quot;हमने वो काम नहीं किया&Quot; आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डेविड वॉर्नर ने सरेआम इस कारण को बताया हार की वजह

आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 175 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके कप्तान डेविड वार्नर(David Warner) सहित तीन विकेट मात्र 2 रनों के स्कोर पर ही गिर गए और इस खराब शुरुआत से दिल्ली की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने 50 रन बनाए और उनके अलावा दिल्ली के किसी बल्लेबाज ने कुछ खास योगदान नहीं दिया जिसके कारण दिल्ली की टीम 20 ओवर पूरे खेलने के बाद भी 151 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में 23 रनों की हार मिलने के बाद डेविड वॉर्नर बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने कहा

डेविड वॉर्नर ने हार मिलने के बाद कहा

&Quot;हमने वो काम नहीं किया&Quot; आरसीबी के खिलाफ हार के बाद डेविड वॉर्नर ने सरेआम इस कारण को बताया हार की वजह

मैंने टॉस में कहा था कि हमें सभी अनुशासनों को अच्छी तरह से करने की जरूरत है, लेकिन हमने तीन शुरुआती विकेट खो दिए और हमने पीछा नहीं किया जो एक आसान पीछा होना चाहिए था। वे (आरसीबी) बाहर आए और गेंद से अच्छी शुरुआत की, सिराज बकाया थे। सकारात्मकता अच्छी थी – गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण असाधारण था, हमने जो ऊर्जा दिखाई वह भी शानदार थी। हमें वापस जाना होगा, हमारे पास पांच दिन की छुट्टी है, हमें खुद पर कड़ी नजर रखनी होगी, हमें बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने और शीर्ष क्रम में साझेदारी बनाने की जरूरत है। यह बल्ले से अच्छी शुरुआत करने की बात है। टीमें पहले भी इस स्थिति से अच्छी वापसी कर चुकी हैं और हम आगे बढ़ सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं।