Dc-Player-Played-An-Innings-Of-110-Runs

DC : दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए एक नया सुपरस्टार तैयार हो रहा है, जिसने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। तेज शॉट्स, गगनचुंबी छक्के और ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट – इस बल्लेबाज के खेल में सबकुछ दिखा। जिस तरह सूर्यकुमार यादव मैदान पर आग उगलते हैं, कुछ वैसा ही अंदाज इस खिलाड़ी का भी नजर आया। गेंदबाजों के लिए उसका सामना करना किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

37 गेंदों पर जड़ा तूफानी शतक

हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jack Fraser McGurk) ने। जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले डीसी के अभ्यास मैच में ऐसी पारी खेली, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 110 रन की विस्फोटक पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अभ्यास मैच में जैक ने अपनी इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके जड़े और महज 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। उनकी इस पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस सीजन में विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में उनका यह प्रदर्शन आने वाले मैचों के लिए शुभ संकेत है। यह देखकर टीम मैनेजमेंट भी खुश होगा कि उनका यह युवा बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में है और बड़े शॉट्स खेलने में जरा भी हिचक नहीं रहा।

यह भी पढ़ें-KKR ने RCB को जमकर धोया, कोहली-एबी-गेल जैसे बल्लेबाजों के होते हुए भी सिर्फ 49 रन पर ढेर हुई पूरी टीम

DC के लिए पिछले सीजन में भी दिखाया था दम

Dc

जैक फ्रेजर मैकगर्क का धमाकेदार प्रदर्शन नया नहीं है। उन्होंने पिछले सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। 9 पारियों में उन्होंने 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।

उनकी आक्रामक शैली ने दिल्ली की बल्लेबाजी को नया आयाम दिया था, और यही वजह रही कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इस सीजन में भी मैकगर्क से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दिल्ली के टॉप ऑर्डर की रीढ़

अगर मैकगर्क इसी लय में बने रहते हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स (DC)  के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो सकती है। उनके शॉट्स खेलने का अंदाज और उनका आत्मविश्वास उन्हें इस सीजन में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बना सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)  इस सीजन अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैकगर्क अपनी प्रैक्टिस मैच की फॉर्म को असली मुकाबले में भी जारी रख पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें-39 शादियां-94 बच्चे और 36 नाती-पोते, भारतीय मर्द ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अपने ही कुनबे से बसा लिया गांव