Dc Vs Gt : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों में आज होगा बड़ा बदलाव, देखें आज कैसी होगी दोनों की प्लेइंग Xi

DC vs GT : आईपीएल सीजन 16 में आज मंगलवार को एक मैच खेला जाना वाला है । आज दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाना वाला है । इस मैच को लेकर दोनो ही टीमों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है । दिल्ली कैपिटल की टीम कई सालो बाद अपने घर में खेल रही है तो वो अपने दर्शकों को जीत के रूप में एक तोहफा देना पसंद करेगी । चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानते है कैसे रहेगी दोनो ही टीमों के आज का प्लेयिंग इलेवन…

दिल्ली को मिली हार तो वहीं गुजरात ने जीता पहला मुकाबला

Dc Vs Gt : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों में आज होगा बड़ा बदलाव, देखें आज कैसी होगी दोनों की प्लेइंग Xi

दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस ( DC vs GT ) के बीच आज खेले जाने वाले मैच से पहले अगर हम दोनो के पहले मुकाबले के रिजल्ट की बात करे तो गतविजेता गुजरात टाइटंस ने अपने इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर काफी शानदार आगाज किया था वहीं अगर हम होम टीम दिल्ली कैपिटल की बात करे तो उन्हे इस सीजन के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स के हाथो 50 रनो से हार का सामना करना पड़ा था । आज दिल्ली की टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत अर्जित करना का कोशिश करेगी ।

नॉर्टजे और मिलर की वापसी

Dc Vs Gt : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों में आज होगा बड़ा बदलाव, देखें आज कैसी होगी दोनों की प्लेइंग Xi

दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस ( DC vs GT) के बीच खेले जाने वाले आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीकाई खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है जो नीदरलैंड्स के साथ सीरीज के कारण पहले मैच में नही नजर आए थे । दिल्ली कैपिटल के तरफ से इस मैच में अनरीच नॉर्टज वापसी करते हुए नजर आने वाले है उन्हे रिले रूस के जगह टीम में जगह मिलेगा । वहीं गुजरात टाइटंस के तरफ से भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे । केन विलियमसन के जगह डेविड मिलर को टीम में जगह मिलेगी ।

कुछ ऐसी होगी दोनो टीमों के प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ , डेविड वार्नर , मिचेल मार्श , सरफराज खान , रोवमान पॉवेल , अमन खान , अक्षर पटेल , खलील अहमद , कुलदीप यादव , अंरीच नॉर्टजे और चेतन साकरिया ।

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल , वृद्धामन शाह , विजय शंकर , हार्दिक पांड्या , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , राशिद खान , मोहम्मद शमी , अलजर्री जोसेफ , यश दयाल और जोशुआ लिटिल ।