Trent Boult : आईपीएल सीजन 16 का आज तीसरा दिन है , आज रविवार के दिन हमेशा के तरह आईपीएल में दो मैच खेला जाना वाला है जिसमें पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है । इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस साल के पहले तीन मैचों के ही तरह इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया ।
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 203 रन

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 203 रन जैसा बड़ा स्कोर बना दिया । राजस्थान रॉयल्स के तरफ से जॉस बटलर, संजू सैमसन और यशस्वी जैसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से फारूकी ने 2 विकेट हासिल किया ।
Trent Boult ने एक ओवर में झटका 2 विकेट
Boult is a champion new ball bowler in all formats. pic.twitter.com/kS4h19UpV9
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरूवात बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही । दूसरे पारी के पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने इस सीजन के पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिया और मैच को पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के तरफ मोड़ दिया । इन 2 विकेट के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के इस मैच में वापसी करना मुश्किल है।
पहले अभिषेक फिर राहुल त्रिपाठी को ट्रेंट बोल्ट ने बनाया अपना शिकार

सनराइजर्स हैदराबाद के पारी का पहला ओवर राजस्थान रॉयल्स के तरफ से ट्रेंट बोल्ट करने आए । उन्होंने अपने पिछले सीजन के फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिया । ट्रेंट बोल्ट ने सबसे पहले अपने पहले ओवर के तीसरे गेंद पर युवा अभिषेक शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया । वहीं इसी ओवर के 5वे गेंद पर अभिषेक त्रिपाठी को भी आउट कर दिया । अभिषेक त्रिपाठी के मिस टाइम शॉट को जेसन होल्डर ने लपक लिया । इन 2 विकेटों के बाद इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की वापसी लगभग नामांकुन हो गई है ।