Delhi-Capitals-Announced-Its-Captain-Gave-The-Responsibility-Not-To-Rishabh-Pant-But-To-This-Player

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल नीलामी 2024 खत्म होने के बाद सभी टीमें अपना-अपना प्लान तैयार कर रही हैं. आईपीएल 2024 के लिए कई टीमों ने बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी बड़े बदलाव के साथ आईपीएल 2024 में उतर सकती है. आगामी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स एक नए कप्तान के साथ उतरने का फैसला कर सकती है. आईपीएल 2023 में दिल्ली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

इस खिलाड़ी को मिलेगी Delhi Capitals की कप्तानी

Delhi Capitals

साल 2022 में कार दुर्घटना के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को टीम की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि वॉर्नर भी अपनी कप्तानी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें दोबारा कप्तान बनाने के बारे में सोच सकता है. आपको बता दें कि उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था. ऐसे में वॉर्नर एक बार फिर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

कब मैदान में लौटेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था. इस कार दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। तब से वह रिकवर हो रहे हैं. फिलहाल पंत एनसीए बेंगलुरु में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि पंत आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं. वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. पंत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 महीने बाद रोहित शर्मा को आई अजिंक्य रहाणे की याद, जनवरी में इस सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी

VIDEO: साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच रोहित ने मनाया अपनी बेटी का जन्मदिन, वाइफ रितिका व दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती

"