Delhi Capitals Appointed This Indian All Rounder As Captain For Ipl 2024

IPL 2024: इस साल क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर कई गुना बढ़ने वाला है। दरअसल भारत में आयोजित की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 2024 में 17वां संस्करण खेला जाएगा। मार्च से शुरु होकर करीब दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जगह-जगह अपना कैंप लगाकर अभ्यास करना शुरु किया। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह कोई भी कसर नहीं छोड़ने चाहती। इसी बीच उन्होंने आगामी सत्र के लिए अपनी टीम के कप्तान का खुलासा कर दिया है। ये न तो ऋषभ पंत, न ही डेविड वॉर्नर है।

IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होगी दिल्ली कैपिटल्स

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल के इतिहास में अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं। सबसे ज्यादा खिताब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं। इन दोनों टीमों ने 5 बार ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। जो टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है उनमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है। हालांकि वह एक बार फाइनल में पहुंचने के अलावा कुल 6 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, मगर वह एक बार फिर चैंपियन नहीं बन सकी। ऐसे में जब वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलने उतरेगी, तो उनकी कोशिश पहली बार जीत का सेहरा सजाने की होगी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस गेंदबाज को अजित अगरकर अब कभी नहीं देंगे मौका, टी20 से हमेशा कर दिया बाहर

IPL 2024 में ये हो सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

Delhi Capitals
Delhi Capitals

पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें अपनी टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी खली थी जो सड़क दुर्घटना के शिकार होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी अनिपस्थिति में डेविड वॉर्नर ने टीम की अगुवाई की थी। हालांकि पंत के आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इमपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऐसे में टीम की कमान इस बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में हो सकती हैं। वह काफी समय से इस टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके अनुभवों का टीम मैनेजमेंट इस्तेमाल कर सकती है।

 

शराब पीने की वजह से बर्बाद हुआ इस भारतीय तेज गेंदबाज का करियर, वसीम अकरम से भी ज्यादा करता था स्विंग

"