Delhi Capitals Dropped Prithvi Shaw From The Team

Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनके करियर की शुरुआत में आधुनिक युग का वीरेंद्र सहवाग कहा जाता था। उनकी विष्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की शमता किसी भी विपक्षी गेंदबाज की रातों की नींद हराम कर देती थी। मगर पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप होने के चलते उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया। इतना ही नहीं अब खबर सामने आ रही है कि पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले रिलीज़ करने का फैसला लिया है।

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ड्रॉप होंगे Prithvi Shaw

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने घरेलु क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत में कई अच्छी पारियां खेली, जिनके आधार पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। मगर पृथ्वी द्वारा अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया गया है। आईपीएल 2023 में ही शॉ ने 8 मुकाबलों में 13.25 की औसत और 124.71 के स्ट्राइक रेट से केवल 106 रन बनाए थे।

इससे पहले आईपीएल 2022 में भी उन्होंने 10 मुकाबलों में 28.30 की औसत से 283 रन ही बनाए। वहीं, 24 साल के पृथ्वी शॉ के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 71 मुकाबलों में 23.86 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

टीम इंडिया के लिए भी दिखाया है निराशाजनक प्रदर्शन

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी ने टीम इंडिया का टेस्ट और वनडे प्रारूप में प्रतिनिधित्व किया है। मगर वे अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे। खासतौर पर वनडे में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली। शॉ ने 6 एकदिवसीय मुकाबलों में 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। वहीं, 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 339 रन बनाए हैं।

उनके इसी निराशाजनक प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स अब उन्हें रिलीज़ करने का निर्णय ले सकती है। हालांकि, इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और लिस्ट ए प्रारूप में पिछली कुछ पारियों में उनके बल्ले से रन निकले थे, जिसके चलते आईपीएल की कुछ अन्य टीमें उन्हें अपने खेमे में शामिल करने पर विचार कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

"