Delhi Capitals' Veteran Player Returns Home After Getting Injured
Delhi Capitals' veteran player returns home after getting injured

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ऋषभ पंत की अगुवाई में मैदान पर उतरी है। मगर उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। उन्हें अब तक खेले 6 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि केवल 2 मैच में जीत मिली है। मगर इस खराब दौर के बीच दिल्ली को एक बड़ा झटका लगा है। उनका धाकड़ खिलाड़ी चोटिल होकर स्वदेश लौट गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसकी गैरमौजूदगी से दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर कितना प्रभाव पड़ेगा।

Delhi Capitals को लगा झटका

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार ऑलराउंडर और ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श चोट के कारण आईपीएल 2024 के पिछले कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए। उनकी दाएं हैमस्ट्रिंग में समस्या बताई जा रही है। माना जा रहा था कि मार्श जल्द ही ठीक होकर दोबारा दिल्ली के लिए मैदान पर उतरेंगे, लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल को वापस अपने देश बुला लिया है।

गौरतलब है कि इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहेगा कि उनका कप्तान चोटिल हो जाए।

यह भी पढ़ें : सालों बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध और फिर मुझे दर्द में..’ 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मिचेल मार्श

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

गौरतलब है कि मिचेल मार्श आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने 4 मैचों में केवल 61 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने केवल 1 विकेट झटका है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी से टीम पर कितना प्रभाव पड़ेगा, यह कहना मुश्किल है।

मिचेल की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई के ही विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया। उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Delhi Capitals को मिली है केवल 2 जीत

Delhi Capitals
Delhi Capitals

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 6 मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल 2 जीत मिल सकी हैं। वहीं, 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे अंक तालिका में 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर हैं। डीसी ने चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल की, जबकि पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

"