Shreyas Iyer : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है। उन्हें इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। इसके बाद उनके फैन्स काफी निराश हो गए थे। लेकिन फैन्स को अब निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि श्रेयस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर उनके ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, टीम इंडिया में न सही लेकिन श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 में बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं।
Shreyas Iyer को मिल गई है नई जिम्मेदारी
इंग्लैंड सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलनी है। उसमें भी श्रेयस (Shreyas Iyer) की वापसी की उम्मीद ना के बराबर लग रही है। लेकिन उससे पहले श्रेयस की बड़ी लॉटरी लग गई हैं। दरअसल, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है। इसकी घोषणा सलमान खान ने बिग बॉस 18 के स्टेज पर की। बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। पिछले सीजन में केकेआर ने अय्यर की अगुवाई में खिताब भी जीता था।
रिकी पोंटिंग बने पंजाब के हेड कोच
अय्यर (Shreyas Iyer) की बात करें तो वह एक अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं। पंजाब किंग्स ने अय्यर के साथ रिकी पोंटिंग को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पोंटिंग को टीम का हेड कोच बनाया गया है। अय्यर फिर से हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ जुड़ेंगे जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे। पंजाब ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए टीम ने अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाए जाने की जानकारी साझा की।
श्रेयस अय्यर ने फैंस का किया धन्यवाद
View this post on Instagram
अय्यर (Shreyas Iyer) ने कप्तान बनने पर टीम के साथ-साथ फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा,
“मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए प्रशंसकों, टीम के मालिक और कोच का शुक्रिया। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। कोच और प्रबंधन ने नीलामी में अच्छा काम किया है। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है।’
श्रेयस (Shreyas Iyer) के नाम की घोषणा के बाद अब यह साफ हो गया है की वह अगले सीजन में टीम को नया चैंपियन बनाने उतरेंगे।
IPL 2025 के दूसरे महंगे खिलाड़ी रहे अय्यर
पंजाब ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 26.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। अय्यर कप्तानी में भी काफी सफल रहे हैं। अय्यर ने कप्तान के तौर पर केकेआर को नया चैंपियन बनाया था। हालांकि अय्यर की कप्तानी में केकेआर की जीत के बावजूद कोलकाता ने मेगा ऑक्शन में अय्यर को रिटेन नहीं किया। अय्यर (Shreyas Iyer) को रिटेन ना करने के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगाई।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर होकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI ने लिया बड़ा फैसला