Gautam Gambhir: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। यही वजह है कि इन दोनों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। हालांकि, इन दोनों में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
इसी क्रम में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने एक बड़ा कारण बताते हुए संजू सैमसन को ड्रॉप करने का सुझाव दिया।
Gautam Gambhir ने किया ऋषभ पंत का समर्थन

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, जबकि ऋषभ पंत को दिल्ली के लिए मध्य या निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का अनुभव है। वहीं, टीम इंडिया को भी 5वें स्थान पर खेलने वाले विकेटकीपर की तलाश है। ऐसे में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जा सकती है। गौतम ने कहा,
“संजू और ऋषभ दोनों की क्वालिटी समान है। हालांकि, अगर मुझे चुनना होता, तो मैं शायद ऋषभ पंत को चुनता, क्योंकि वे स्वाभाविक मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। आईपीएल में देखें तो संजू तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। दूसरी तरफ ऋषभ ने पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की है।”
उन्होंने आगे कहा, “टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन देखते हुए, हमें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर की जरूरत है, न कि टॉप आर्डर में। इसलिए मैं ऋषभ पंत के साथ जाऊँगा। इसके अलावा वह बाएं हाथ का खिलाड़ी है, जो आपको बाएं हाथ-दाएं हाथ का संयोजन देता है।”
यह भी पढ़ें : ‘हम हर बार शिकायत….’ आईपीएल 2024 में खत्म हुआ दिल्ली का सफर, लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद भावुक हुए ऋषभ पंत
क्या दोनों खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका?

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जब पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, तो इसका जवाब उन्होंने नहीं में दिया। गौतम ने कहा,
“मुझे ऐसा नहीं लगता कि दोनों को मौका मिल सकता है। उन दोनों में से केवल एक ही खेलेगा और जो भी खेलेगा, टीम मैनेजमेंट को उसका समर्थन करना चाहिए। अगर ऋषभ या संजू एक या दो मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो उनकी आलोचना न करें या उन्हें रिप्लेस न करें। जो भी खेलेगा हमें उस खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए।”
ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन

संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। सैमसन ने राजस्थान के लिए इस सीजन खेले 12 मैचों में 158.31 की शानदार स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं। वहीं, ऋषभ पंत लगभग डेढ़ साल के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दिल्ली के लिए 13 मैचों में 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए हैं।