22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो गई है जिसमें फ्रेंचाइजियों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. हालांकि इस बीच कुछ नाम ऐसे भी है जिन्हें टीम में शामिल करने का कोई तुक नहीं था.
इसके बावजूद भी इस खिलाड़ियों को मोटी रकम के साथ टीम में जोड़ा गया. यह खिलाड़ी ऐसे हैं जो नेपाल प्रीमियर लीग में भी खेलने लायक नहीं है, जिन्हे आईपीएल की बड़ी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना हिस्सा बनाया है.
IPL 2025: अर्जुन तेंदुलकर
काफी लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे अर्जुन तेंदुलकर को अभी टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें गोवा की टीम ने ड्रॉप कर दिया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना घाटे का सौदा होगा. इस बार नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ मुंबई की टीम ने इस खिलाड़ी को शामिल किया है, लेकिन टी-20 में अभी तक अर्जुन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पाए है.
विजय शंकर
2014 से निरंतर आईपीएल में खेलने वाले विजय शंकर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग में 1.2 करोड रुपए में खरीद लिया है जिनका प्रदर्शन बिल्कुल निराशजनक है. अपने करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग से करने वाले विजय शंकर पिछले 3 साल से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और बुरी तरह फ्लॉप रहने के कारण टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया, जहां फिर से चेन्नई सुपर किंग ने इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर लिया है.
लियम लिविंगस्टोन
ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल जरूर किया है लेकिन ये आरसीबी की नैया डूबाएंगे. इस खिलाड़ी को आरसीबी ने 8.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम में जोड़ा है, जो नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने लायक नहीं है. ऐसे में इस खिलाड़ी से टीम को ट्रॉफी जीताने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उनके खराब प्रदर्शन के कारण ही पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, जिन्हे टीम ने वापस लाने के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.
Read Also: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एक साथ टीम में खेले 4 कप्तान, फिर भी मिली शर्मनाक हार