Devdutt Padikkal: टीम इंडिया इन दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। मगर इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट भी जोरो शोरों से जारी है। वनडे क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। 29 नवंबर यानि बुधवार को कर्नाटक बनाम बिहार के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बिहार के गेंदबाज़ों के बीच कोहराम मचा दिया। पडिक्कल ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Devdutt Padikkal ने तूफानी अंदाज में जमाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया। उन्होंने केवल 57 गेंद में 93 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान पडिक्कल के बल्ले से 5 छक्के और 9 चौके निकले। उन्होंने अपनी पारी में 163.16 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
इतना ही नहीं इस तेज तर्रार पारी के साथ ही युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 के लिए भी हुंकार भर दी है। पिछले आईपीएल सीज़न में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन इस बार वे लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं, जहां वे अपने बल्ले का कमाल दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिहार ने 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 33.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कर्नाटक की ओर से पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के अलावा निकिन जोस ने 69 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 28 रन बनाए और इस तरह कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।
देवदत्त पडिक्कल के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने कर्नाटक की ओर से 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.25 की औसत से 1450 रन बनाए हैं। वहीं, 28 लिस्ट A मैचों में उन्होंने 75.81 की औसत के साथ 1668 रन बनाए हैं। इसके अलावा 92 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 33.34 की औसत के साथ 2768 रन निकले हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 2 शतक, लिस्ट A में 7 शतक, जबकि टी-20 में 3 शतक अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल