भारतीय क्रिकेट टीम के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपने प्रदर्शन के साथ ही अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को लेकर भी मीडिया में चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। धनश्री वर्मा की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा बड़ी फैन फॉलोइंग है। अपने डांसिंग वीडियो को लेकर हमेशा ही वह खूब चर्चाओं का विषय बनी रहती है। मगर क्या आप जानते हैं कि धनश्री वर्मा ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी करने के लिए एक युनीक शर्त रखी थी। इस लव स्टोरी के बारे में युजवेंद्र चहल ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए जानकारी साझा की थी।
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से शादी के लिए रखी शर्त
आपको बताते चलें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में बताया है कि किस तरह से धनश्री वर्मा के साथ उनकी पहली मीटिंग हुई और उन्होंने अपनी पहली ही मुलाकात के लिए क्या शर्त रखी थी। वास्तव में लॉकडाउन के दौरान जब से वह अपने घर में कैद थे उस समय युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी का आगाज हुआ था। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धनश्री वर्मा के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा था।
लेकिन, तब शुरू में तो धनश्री वर्मा ने बिना मिले शादी करने से साफ-साफ इंकार कर दिया था। उन्होंने पहले क्रिकेटर से मिलने की शर्त रखी और उसके बाद फैसला लेने को कहा। मगर लॉकडाउन के दौरान मिल पाना भी बहुत ही मुश्किल था, फिर जैसे-तैसे दोनों ने मुलाकात की तथा बात आगे बढ़ गई। फिर धीरे-धीरे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा के बीच में अक्सर बातें होती चली गई और यह बातें आगे चल कर शादी के बंधन में बंध गई। दोनों ने शादी भी वर्ष 2020 में की थी।
युजवेंद्र चहल ने बताई पूरी लव स्टोरी

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैं अपने परिवार के साथ रह रहा था। तब मुझे किसी से सुझाव मिला कि धनश्री ऑनलाइन डांस क्लासेस भी देती हैं। इसलिए मैंने भी तब करीब 2 महीने तक उनसे ऑनलाइनल क्लास ली थी। मैंने धनश्री से पूछा आप जीवन में इतनी खुश क्यों हैं? जिसके बाद उन्होंने जवाब में कहा मैं ऐसी ही हूं। मैं लाइफ में छोटी-छोटी चीजों में खुशी खोजती रहती हूं। यह सुनने के बाद मुझे भी कुछ सही वाइब्स मिलीं और मैंने अपने परिवार को बताया। मैंने फिर धनश्री से कहा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं डेटिंग में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहता।
धनाश्री के फेवरेट क्रिकेटर की बात करें तो वह एमएस धोनी को बहुत पसंद करती है। इस बारे में वह कई बार खुद खुलासा भी कर चुकी है। वहीं, हाल ही में चहल की पत्नी ने माही के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए विश किया था।
इसे भी पढ़ें:- दूसरे टेस्ट में 145KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले स्टार का होगा डेब्यू, तो इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता