Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का हाल ही में तलाक हो गया. दोनों को लेकर एक बड़ी अफवाह सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैली. अफवाह यह थी कि धनश्री ने अपने रिश्ते में खटास आने के बाद ₹60 करोड़ का गुजारा भत्ता स्वीकार कर लिया है. इस खबर ने फैन्स को चौंका दिया और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे.
अब, राइज़ एंड फ़ॉल में नज़र आ चुकीं कोरियोग्राफर ने तलाक़ के गुजारा भत्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि उन्हें क्रिकेटर से कोई गुजारा भत्ता नहीं मिला. इस बीच, आइए जानते हैं कि क्या वाकई धनश्री वर्मा को युजवेंद्र चहल से करोड़ों की एलिमनी मिली है।
Dhanashree से पूछा गया सीधा सवाल

हाल ही में जब एक इवेंट में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा – “ये सब सुनकर मुझे वाकई बुरा लगा, क्योंकि हमारी निजी जिंदगी को लोग बिना वजह चर्चा का विषय बना देते हैं. सच ये है कि मैंने चहल से कोई एलिमनी नहीं ली. हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारा रिश्ता अब भी पहले जैसा ही है.”
Also Read….शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला मौका, वेस्टइंडीज सीरीज में भी नजरअंदाज हुए सरफराज खान
फैंस को दिया भरोसा
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने आगे कहा कि झूठी खबरों पर भरोसा करने से पहले लोगों को सच्चाई जानने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि उनका और चहल का रिश्ता मज़बूत है और दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहें फैलाना आसान है लेकिन उससे परिवार और रिश्तों पर गहरा असर पड़ता है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
बता दें की धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का यह बयान सामने आते ही फैंस ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने उन्हें समर्थन देते हुए कहा कि अफवाहों के दौर में सच्चाई सामने आना ज़रूरी है। वहीं कुछ यूजर्स ने उन अफवाह फैलाने वालों पर नाराज़गी जताई।