Did Mumbai Indians Franchise Want To Trade Rohit Sharma Before Ipl 2024?

Rohit Sharma : आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के बीच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से ऐसी खबरें सामने आई है की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी फ्रेंचाईजी दूसरे टीम को ट्रेड करना चाहती थी लेकिन डील नहीं हो सकी। रोहित के ट्रेड होने की खबरे उस समय आई थी,जब इनकी जगह मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने इनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था।

Rohit Sharma होने वाले थे ट्रेड?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी के ठीक पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) से ट्रेड करके अपने टीम में शामिल कर 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हे टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया। जिसके बाद यह चरचाए थी की रोहित शर्मा को किसी और टीम में ट्रेड किया जा सकता है।

इस बीच ऐसे खबरे सामने आई थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाईजी ने इन दावों का खंडन किया था। खबरों की माने तो रोहित शर्मा को फ्रेंचाईजी ट्रेड करने का विचार कर रही थी लेकिन विश्व कप 2023 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम ने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ें ; दिल्ली के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करने के बाद भी सवालों के घेरे में खड़े हुए एमएस धोनी, इन दिग्गजों ने साधा निशाना

लगातार दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को मिली हार

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में खेले गए लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह इस सीजन टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ट्रोल कर रहे है,स्टेडियम में मैच के दौरान उनको चिढ़ाते हुए नजर आ रहे है। इस सीजन में पहले मैच में जहां टीम को गुजरात टाइटन्स के सामने 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस का अगला मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेला जाना है,फैंस यह उम्मीद कर रहे है की घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी।

यह भी पढ़ें : CSK से मैच जीतने पर ऋषभ पंत का टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस गलती की चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, जानकर आपको होगी हैरानी 

"