कल यानी 30 अगस्त 2023 से एशिया कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम (Team India) भी इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। हालांकि इस टीम में एक बार फिर से दीपक चाहर (Deepak Chahar) जैसे घटक ऑलराउंडर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह पिछले 1 साल से टीम इंडिया में आने के लिए मौके की तलाश में है। इसके बावजूद भी दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका नहीं दिया गया। हालांकि उन्होंने हाल ही में खेल एक घरेलू मैच के दौरान बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए चौक और छक्कों की झड़ी लगाकर रख दी। इसके बाद से ही दीपक चाहर (Deepak Chahar) को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं।
दीपक चाहर ने किया कमाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे दीपक चहर (Deepak Chahar) अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए खेलते हैं और इस समय चल रही राजस्थान प्रीमियर लीग के अंतर्गत भीलवाड़ा बुल्स बनाम शेखावाटी सोल्जर्स सीकर के बीच एक मैच खेला जा रहा था। जिसमें वह भीलवाड़ा बुल्स के लिए बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने इस दौरान मात्र 31 गेंद का सामना करते हुए 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी यह परी तकरीबन 139 के स्ट्राइक रेट की रही और इस समय चर्चा का विषय बना हुई है।
आपको बताते चलें कि कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस दौरान 2 चौके और 3 आतिशी छक्के भी ठोके। उनके सामने सीकर का हर बॉलर बेबस नजर आ रहा था। हालांकि बाद में अभिमन्यु माथुर ने शुभम पटवाल के हाथों उनको कैच आउट करवाया और उनकी यह पारी समाप्त हो गई। इतनी लय में होने के बावजूद भी बीसीसीआई उन्हें भारत की प्रमुख क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बना रही है। हालांकि, आईपीएल में वे हर सीजन में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाते हैं।
दीपक चाहर का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) की तूफानी पारी के बावजूद भी भीलवाड़ा की टीम यह मैच 7 विकेट से हार गई। लेकिन इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको मुरीद कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें, तो 13 एकदिवसीय मैचों में अभी तक उन्होंने 203 रन बनाए हैं और 16 विकेट भी अपने नाम किए हैं। तो वहीं 24 टी20 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने केवल 53 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 29 विकेट भी लिए हैं। आईपीएल के बारे में बात करें तो 73 आईपीएल मुकाबले में दीपक चाहर ने अभी तक केवल 80 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम 72 विकेट भी रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 7 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, यह एक ऑडीआई मुकाबला था।
इसे भी पढ़ें:-
फैंस को लगा बड़ा सदमा, एशिया कप से 1 दिन पहले टीम से एक साथ 4 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर