दिनेश कार्तिक कि इस गलती की वजह से लखनऊ को मिली जीत

आईपीएल में लगातार इन दिनों रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं और सोमवार की रात खेले गए मुकाबले में लखनऊ में जिस शानदार अंदाज में बेंगलुरु को 1 विकेट से मात दी वह बहुत ही काबिले तारीफ थे। हालांकि लखनऊ को यह जीत नहीं मिलती अगर दिनेश कार्तिक एक बड़ी गलती नहीं करते क्योंकि आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और आवेश खान स्ट्राइक पर थे। देखिए वीडियो में कैसे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक गलती की वजह से लखनऊ की टीम को जीत मिल गई और आरसीबी जीत के बेहद करीब पहुंचकर इस मुकाबले में हार गई।
दिनेश कार्तिक ने कर दी थी आखिरी बॉल पर गलती देखें वीडियो
A match to remember for everyone:
1 required in 1 ball with just 1 wicket in hand – bowler tried to run out Bishnoi at non striker's end, but fumbled. pic.twitter.com/ugzI12vTOX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 10, 2023
हर्षल पटेल जब लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तब लखनऊ को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन इस ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर 2 विकेट लेकर हर्षल पटेल ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। हालाकी पांचवीं गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज ने 1 रन देकर इस मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था और आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए थे और हर्षल पटेल ने ऑफ साइड की तरफ से अंदर गेंद डाली जिसे आवेश खान अपने बल्ले से लगा नहीं पाए। इस गेंद को दिनेश कार्तिक आसानी से पकड़ कर उसे विकेट पर मार सकते थे लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हाथों से वह गेंद छिटक गई जिसके कारण आवेश खान ने आसानी से वह 1 रन प्राप्त कर लिया और दिनेश कार्तिक की इस गलती की वजह से लखनऊ यह मुकाबला जीत गई।