Video: &Quot;तुम धोनी कभी नहीं बन सकते&Quot; लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने Dinesh Karthik ,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट
VIDEO: "तुम धोनी कभी नहीं बन सकते" लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने Dinesh Karthik ,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट
Dinesh Karthik :लखनऊ और बेंगलुरु के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली। एक समय में लखनऊ के हाथ से यह जीत काफी दूर नजर आ रही थी क्योंकि आरसीबी के गेंदबाज लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेलते हुए इस मुकाबले को उनकी झोली में डाल दिया हालांकि लखनऊ के लिए इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था
क्योंकि आखिरी ओवर में जब 4 रन चाहिए थे तब हर्षल पटेल ने दो विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। आइए देखिए वीडियो में कैसे इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की एक गलती की वजह से लखनऊ की टीम यह मुकाबला जीत गई।

दिनेश कार्तिक कि इस गलती की वजह से लखनऊ को मिली जीत

Video: &Quot;तुम धोनी कभी नहीं बन सकते&Quot; लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने Dinesh Karthik,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट
Video: “तुम धोनी कभी नहीं बन सकते” लखनऊ के खिलाफ हार का कारण बने Dinesh Karthik ,आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को नहीं कर पाए रन आउट

आईपीएल में लगातार इन दिनों रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं और सोमवार की रात खेले गए मुकाबले में लखनऊ में जिस शानदार अंदाज में बेंगलुरु को 1 विकेट से मात दी वह बहुत ही काबिले तारीफ थे। हालांकि लखनऊ को यह जीत नहीं मिलती अगर दिनेश कार्तिक एक बड़ी गलती नहीं करते क्योंकि आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और आवेश खान स्ट्राइक पर थे। देखिए वीडियो में कैसे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक गलती की वजह से लखनऊ की टीम को जीत मिल गई और आरसीबी जीत के बेहद करीब पहुंचकर इस मुकाबले में हार गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: “हट बे यहां से..” लाइव मैच के दौरान कैमरामैन की इस हरकत पर काव्या मारन को आया गुस्सा, तो ऑन कैमरा ही दे दी गाली, वायरल हुआ वीडियो

दिनेश कार्तिक ने कर दी थी आखिरी बॉल पर गलती देखें वीडियो

हर्षल पटेल जब लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तब लखनऊ को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन इस ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर 2 विकेट लेकर हर्षल पटेल ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। हालाकी पांचवीं गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज ने 1 रन देकर इस मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था और आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए थे और हर्षल पटेल ने ऑफ साइड की तरफ से अंदर गेंद डाली जिसे आवेश खान अपने बल्ले से लगा नहीं पाए। इस गेंद को दिनेश कार्तिक आसानी से पकड़ कर उसे विकेट पर मार सकते थे लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हाथों से वह गेंद छिटक गई जिसके कारण आवेश खान ने आसानी से वह 1 रन प्राप्त कर लिया और दिनेश कार्तिक की इस गलती की वजह से लखनऊ यह मुकाबला जीत गई।

VIDEO: उमरान मलिक ने रफ्तार से मचाया हाहाकार, 150 KMPH की स्पीड से उखाड़ डाले स्टंप, 5 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां

"