Team India: हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टी20 सीरीज जीतने के बाद नीली जर्सी वाली टीम ने वनडे श्रृंखला में घटिया खेल दिखाया। उन्हें 27 साल के बाद श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) का एक पूर्व खिलाड़ी हैं, जिसने भारत के खराब प्रदर्शन में भी अच्छे ढूंढी हैं और साथ ही युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग की जमकर तारीफ की हैं।
रियान पराग की हुई तारीफ
दरअसल, रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में डेब्यू का मौका दिया गया और रियान ने अपने पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन दिखाया। वे बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सबका दिल जीता। युवा डेब्यूटेंट ने 9 ओवर में 6 की इकॉनमी से 54 रन खर्च किये और 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। अब उनके इस प्रदर्शन की पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जमकर तारीफ की हैं।
यह भी पढ़ें : जल्द ही सन्यांस का ऐलान कर सकता है टीम इंडिया का यह दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा भारतीय जर्सी पहनने का मौका
क्या बोले कार्तिक?
39 साल के दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर एक शो के दौरान कहा, “श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे सकारात्मक बात रही कि भारत ने हरफनमौला खिलाड़ियों को उतारा और बहादुरी से आक्रमण किया। इसलिए यह कुछ ऐसा है, जो मुझे वास्तव में पसंद है। रियान पराग ने अपने सीमित मौकों में ही दिखा दिया है कि वह गेंद के साथ क्या कर सकता है, जो हमारे लिए फिर से एक छोटा सा प्लस है।”
“इसके अलावा, मुझे लगता है कि रोहित की बल्लेबाजी अपने आप में अच्छी है। जिस तरह से वह पावरप्ले में शुरुआत करता है। वह सीरीज में बल्लेबाजी को बहुत आसान बना रहा है। खूबसूरती से बल्लेबाजी की। इस सीरीज से मेरे लिए ये सकारात्मक बातें रहीं।”
ब्रेक पर है Team India
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों (Team India) को लम्बा ब्रेक मिल गया है। अब उन्हें सीधा 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि कई खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में भी हिस्सा लेते नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के 3 धुंरधर खिलाड़ी, जिनको IPL 2025 में नहीं मिलेगी जगह, कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं डालेगी घास