Team India: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने तमाम मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। तमाम खिलाड़ियों ने अब तक अच्छे खेल का मुजायरा पेश किया है। टीम इंडिया (Team India) का अब एक लीग मैच बचा है जो वो नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। बता दें कि 12 नवंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीनियर क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम में वापसी हो रही है।
दिनेश कार्तिक की मैदान पर होने जा रही है एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों में से एक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भारतीय क्रिकेट में योगदान अतुलनीय है। वह कई सालों से क्रिकेट खेलते आए हैं और अपनी उम्र को अपने खेल पर हावी नहीं होने दिया है। एक बार फिर वह क्रिकेट फील्ड पर वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल यह 38 वर्षीय खिलाड़ी आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यही नहीं, वह तमिलनाडु टीम की अगुवाई करने वाले हैं। बता दें कि 23 नवंबर गुरुवार से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेने से पहले अजीत अगरकर ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बनाएगा चैंपियन
आखिरी बार इस दिन खेला था मैच
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया। तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह तलाश रहे हैं। फिलहाल वह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं। इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में ही नवंबर में फर्स्ट क्लास मैच खेला था जब वह सौराष्ट्र बनाम तमिलनाडु मैच का हिस्सा था।