Dinesh Karthik May Retire From Team India

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाने वाले दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फिनिशर की भूमिका के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। मगर यहां वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद उन्हें टीम से भी ड्राप कर दिया गया। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की योजनाओं में भी दिनेश (Dinesh Karthik) दूर दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने अपने करियर को एक नई दिशा दी है, जिसके चलते वे क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं की पूरा मामला क्या है।

इस वजह से क्रिकेट को अलविदा कहेंगे Dinesh Karthik

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

38 साल के दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। वहीं, टीम इंडिया के लिए वनडे खेले हुए उन्हें लगभग 4 साल और टेस्ट मैच खेले लगभग 6 साल हो गए हैं। ऐसे में कार्तिक कमेंट्री और कोचिंग में अपने हाथ आजमा रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने भारतीय दौरे के लिए इंग्लैंड-ए ( इंग्लैंड लायंस) का हाथ थमा है। वे 9 दिन के लिए टीम से जुड़ेंगे और इंग्लैंड लायंस की तैयारियों में सहायता करेंगे। कार्तिक बैटिंग कंसलटेंट की भूमिका निभाएंगे। वे भारतीय परिस्थितियों के बारे में एडवाइस देने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें :अपने ही जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद करने को तैयार है ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता!

फुल टाइम कोच बनेंगे Dinesh Karthik

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक को भविष्य में भी मौका मिलना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है। ऐसे में वे फुल टाइम कोचिंग की भूमिका निभा सके हैं। कमेंट्री के दौरान वे अपने कम्युनिकेशन स्किल दिखा ही चुके हैं। ऐसे में वो खिलाड़ियों के साथ आसानी से अपनी विचार साझा कर सकते हैं।

दिनेश (Dinesh Karthik) ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 25 की औसत से 1025 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 94 वनडे में उन्होंने 9 अर्धशतकों की सहायता से 1752 रन बनाए हैं। इसके अलावा 60 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 142.62 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें :थम गए ‘आओगे जब तुम साजना’ फेम सिंगर राशिद खान के सुर, कोलकाता के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, संगीत जगत में शोक की लहर

"