Dinesh Karthik: टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कर्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ सालों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैच फिनिशर के रूप में अपनी छवि बनाई है। आईपीएल के ठीक बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इससे इतर दूसरी भूमिका में नजर आने वाले हैं। हमने बीते कुछ सालों से उन्हें कमेंट्री करते हुए देखते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका में होंगे। उनके अलावा और भी कई दिगग्ज इस पैनल के सदस्य होंगे।
आरसीबी को खिताब दिलाने की होगी कोशिश

इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 16 वां संस्करण खेला जाएगा। सबसे ज्यादा खिताब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस के नाम पांच खिताब हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चार बार आईपीएल चैंपियन बनी। आरसीबी की टीम थोड़ी दुर्भाग्यशाली रही है और अभी तक उनके हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं आई है। हालांकि वह तीन बार फाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब जीतने का उनका सपना हमेशा अधूरा रह जाता है। इस बार टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कर्तिक (Dinesh Karthik) अपने प्रदर्शन से टीम को खिताब जिताना चाहेंगे।
एशेज का भी बनने जा रहे हैं हिस्सा
One MASSIVE announcement before the IPL as a player starts…
So proud to be amongst these legends. Surreal feeling.
Just felt like sharing!
Bas. That's all 😊☺️
Thanks @SkyCricket for giving me this opportunity and honour. #Ashes2023 pic.twitter.com/bnYyLDOV0E
— DK (@DineshKarthik) March 30, 2023
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल में RCB के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। उनके कंधों पर न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि कई अहम मौकों पर टीम के लिए मैच फिनिश करने की भी जिम्मेदारी होगी। इस साल उनकी कोशिश आरसीबी को खिताब जिताने की होगी। इस टूर्नामेंट के ठीक बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एशेज में एक खास रोल में होंगे। दरअसल पिछले दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को यह जानकारी दी वह एशेज में कमेंटेटर के रूप में हिस्सा लेंगे। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज खेली जानी है।