भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है और इस मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया (Team India) ने 288 रन बना लिए हैं इसी के साथ भारत के 4 विकेट भी गिर चुके हैं। इन 4 विकेटों में शामिल कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 57 रन की पारी खेली। लेकिन, शुभमन गिल मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अजिंक्य रहाणे केवल 8 के स्कोर पर ही आउट हो गए। वहीं विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं और रविंद्र जडेजा भी उनका पूरा साथ देते हुए 36 रन बना चुके हैं।
रोहित और अगरकर की दोस्ती पड़ी महंगी

आपको बताते चलें कि लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर रह रहे अजिंक्य रहाणे को इस बार फिर से एक बार टेस्ट सीरीज में चुना गया था। लेकिन, उन्होंने एक बार फिर से फैंस और चयनकर्ताओं को निराश किया है। उन्होंने इस मैच में 36 गेंदों का सामना किया और केवल 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार उनकी खूब आलोचना हो रही है और साथ ही कप्तान को भी लपेटे में लिया जा रहा है।
यहां पूरी तरीके से दोष एक खिलाड़ी पर भी नहीं दिया जा सकता वास्तव में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के अजिंक्य रहाणे बहुत करीबी दोस्त बताए जाते हैं। वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से भी उनका खास संबंध रह चुका है। ऐसे में इन दोनों की मिलीभगत के चक्कर में भारतीय टीम (Team India) को इसका खामयाजा भुगतना पड़ रहा है। अजिंक्य रहाणे को बार-बार मौके देना यह वास्तव में एक हैरान करने वाली बात है जबकि उनकी फॉर्म बहुत बेकार चल रही है।
पिछले मैच में भी फ्लॉप रहे थे रहाणे

गौरतलब है कि एम एस धोनी की मेहरबानी की वजह से डब्लूटीसी फाइनल मैं तो अजिंक्य रहाणे को मौका मिल गया। लेकिन उसके बाद भी उन्हें फिर से एक बार टीम इंडिया (Team India) में मौका देकर विश्वास जताया गया और उन्होंने यह भरोसा तोड़ दिया है। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच से पहले वाले मैच में भी मात्र 3 रन बनाए और 11 गेंदों का सामना भी किया उस मैच में अजिंक्य रहाणे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि अजिंक्य रहाणे को अब क्रिकेट करियर से संन्यास ले लेना चाहिए उसका समय अब आ चुका है।
इसे भी पढ़ें:- ‘हमारे लड़के भारत से बेहतर है..’ एशिया कप का ऐलान होते ही पाकिस्तान ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को दी खुली चेतावनी
6,6,6,6,6,6….हार्दिक पांड्या को लगाया 2.40 करोड़ का चुना, अब 12 गेंदों पर 58 रन जड़कर मचाया कोहराम