Due To Rishabh Pant'S Return, It Will Be Difficult For These 3 Players To Get A Place In Team India'S Squad In T20 World Cup 2024.

Rishabh Pant : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के शिकार हुए थे। अब 15 महीनों के लंबे अंतराल के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर लिया है। साथ ही आईपीएल 2024 में उन्होंने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया है, उन्होंने 6 पारियों में 194 रन बनाए है, जिसको देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है की अब पंत की वापसी के बाद 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों का टीम इंडिया (Team India) में जगह बना पाना बेहद मुश्किल हो सकता है।

1.ध्रुव जूरेल

ऋषभ पंत के कमबैक से खतरे में आया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, वर्ल्ड कप 2024 में नहीं मिलेगी अब जगह

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जूरेल (Dhruv Jurel) ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया था, इस दौरान एक मुकाबले में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे है। अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वापसी के बाद फैंस का यह कहना है की ध्रुव जूरेल का टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में जगह बन पाना बहुत मुश्किल दिखाई देता है। जूरेल ने अभी तक केवल टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है।

2.केएस भरत

Ks Bharat
Ks Bharat

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंजरी के चलते बाहर होने के बाद टीम इंडिया के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने डेब्यू किया था। इस दौरान वह अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे,7 टेस्ट मैचों में वह बल्ले से केवल 221 रन ही बना सके। अब ऋषभ पंत के वापसी के बाद ऐसा कहा माना जा रहा है की केएस भरत का टीम इंडिया में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : 31 चौके 10 छक्के, पंत और ज़ैक की आंधी में उड़े LSG के गेंदबाज, लखनऊ को रोंधकर दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

3.ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टीम इंडिया से बाहर रहने के समय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीनों फॉर्मेट में खूब मौके मिले। अब ऋषभ पंत के वापसी के बाद फैंस का यह कहना है की ईशान किशन को भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाने में बहुत मुश्किल हो सकती है।

ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के ठीक पहले मानसिक थकान की वजह बताते हुए खुद का नाम वापस ले लिया था,उसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम से भी खेलते हुए दिखाई नहीं दे रहे थे,जिसकी वजह से उन्हे टीम इंडिया के केन्द्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें ;  रवि शास्त्री की दुल्हन बनने वाली थीं अमृता सिंह, इस एक शर्त की वजह से नहीं हो सकी शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

"