Rohit Sharma: जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बने हैं तब से उन पर ये आरोप लगता आया है कि वह केवल अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में मौका देते हैं. यही वजह है कि प्रतिभाशाली और शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौके नहीं मिल पाते हैं और हर मैच में रोहित केवल अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मौका देते हैं. फिर चाहे वह फ्लॉप ही क्यों ना हो.
आज हम दो ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिनका करियर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने कप्तानी में पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. हर साल यह आईपीएल में कमाल करते हैं पर रोहित उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं होने दे रहे हैं
Rohit Sharma: ऋतुराज गायकवाड
कई मौके पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हैं लेकिन आज तक इस खिलाड़ी को भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अगर रोहित शर्मा चाहे तो इस खिलाड़ी की तुरंत टीम में वापसी हो सकती है लेकिन रोहित ने कभी इस बारे में कोशिश नहीं की.
ऋतुराज गायकवाड़ के अंदर भारत के लिए भी शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है जो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज का विकल्प बन सकते हैं. बस इस खिलाड़ी को आजमाने की जरूरत है. यह कहना बहुत मुश्किल है कि टीम इंडिया में मौका मिलने का इंतजार उनके लिए कितना लंबा होने वाला है.
साईं सुदर्शन
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को मौका जरूर मिलना चाहिए, लेकिन रोहित शर्मा के रहते ऐसा संभव नजर नहीं आ रहा है. अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने 43 गेंद में 55 रन बनाकर और दूसरे वनडे में 83 गेंद में 62 रन बनाकर ये साबात किया लेकिन बीसीसीआई इस खिलाड़ी के लिए सारे दरवाजे बंद कर चुकी है.
2023 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन का कैरियर बस कुछ ही मैंचो में समाप्त हो गया. साईं सुदर्शन को भारत के लिए केवल तीन एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला जिन्होंने 127 रन बनाए. अब वह केवल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आते हैं जिन्हें टीम इंडिया में मौका न देने की रोहित शर्मा ने कसम खा ली है.
Read Also: अपना आखिरी IPL सीजन खेल रहा है यह युवा खिलाड़ी, 25 की उम्र में समेटना पड़ेगा बोरिया – बिस्तर