Royal Challengers Bangaluru : आईपीएल 2024 में विराट कोहली जैसे सितारों से सजी हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की बेहद खराब शुरुआत रही है। टीम को इस सीजन के पहले 4 मैचों में से 3 में से हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें से दो मुकाबले तो टीम ने अपने घर में गँवाए है। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस का यह मानना है की इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाएगी और खिताब जीतने का सपना एक बार फी से चकनाचूर हो सकता है। आगे हम आपको ऐसे ही 3 कारणों के बारे में बताने वाले है, जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर पाएगी।
1. बेहद खराब गेंदबाजी आक्रमण
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) को इस सीजन में 4 मुकाबलों में केवल एक मैच में जीत मिली है। इस दौरान चारों मैच में ही आरसीबी ने बेहद खराब गेंदबाजी की है। टीम के सभी गेंदबाज लगातार महंगे साबित हो रहे है,जिसको देखते हुए फैंस समेत कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट का यह मानना है की इस गेंदबाजी आक्रमण के साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में भी नहीं पहुँच पाएगी।
2. ग्रीन-मैक्सवेल का लगातार फ्लॉप होना
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) के स्क्वाड में शामिल ऑस्ट्रेलिया के दो ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन दोनों का लगातार फ्लॉप होना टीम के हार का कान बन रहा है। दोनों ही खिलाड़ियों से टीम प्रबंधन को बड़ी उम्मीद है लेकिन बल्ले से दोनों लगातार नाकाम साबित हो रहे है। वहीं गेंदबाजी भी इनकी साधारण रही है। फैंस का यह मानना है की यह दोनों खिलाड़ी समय रहते अगर फार्म में नहीं आते है तो फिर आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो सकती है।
यह भी पढ़ें ; ईशान किशन को सबक सिखाने के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनाया अनोखा हथकंडा, वीडियो देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी
3. विराट कोहली पर निर्भर टीम की बल्लेबाजी
फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangaluru) की टीम की टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी भी उस तरह नहीं हो पाई है,जिसकी उम्मीद की जा रही थी। टीम के बल्लेबाज रजत पाटीदार और खुद कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी रन बनाने में असफल हो रहे है। वहीं कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल मध्यक्रम में रन नहीं बना पा रहे है। इसी वजह से फैंस का यह मानना है की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्ले ऑफ से पहले ही बाहर हो सकती है।
यह भी पढ़ें ; 21 चौके-22 छक्के, मयंक यादव की रफ्तार ने बल्लेबाजों के उड़ाये होश, अपने ही घर में RCB का ठंडा पड़ गया जोश