Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, इस श्रृंखला का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच से हो चुका है। लेकिन यह मैच बारिश को भेंट चढ़ गया था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।
जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, बोर्ड ने इस श्रृंखला के लिए जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है तो वही शुभमन गिल के हाथों उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए चयनकर्ताओं ने एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों सौंपी है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, सूर्या ने इस मैच में 39 रनों की कप्तानी पारी खेली थी लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। अब दूसरे टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे।
गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की उपकप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई है। आपको बता दें, हाल ही में गिल की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) को 1-2 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब गिल अपनी उपकप्तानी में भारत को जीत दिलवाना चाहेंगे।
आपको बता दें, पहले टी20 मैच में गिल जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे, उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली थी, ऐसे में दूसरे टी20 में उनका उपकप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है।
हर्षित, संजू, सुंदर
दूसरे टी20 मैच में लिए टीम इंडिया (Team India) में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाया गया है, जिसमें हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे।
नीतीश कुमार रेड्डी हुए बाहर
आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरज के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया था। लेकिन मेलबर्न में सिलेक्शन के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ी की उपलब्ध रहेंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए है। नीतीश की इंजरी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जीतेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: कौन हैं 17 साल के Ben Austin? जिनकी अभ्यास मैच के दौरान गेंद लगने से हुई मौत
