नई दिल्लीः बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है. बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मेवालाल चौधरी पर राष्ट्रगान न आने का गंभीर आरोप लगाया है. आरजेडी ने ट्विटर पर मेवालाल चौधरी का एक पुराना वीडियो शेयर कर दावा किया है कि उन्हें राष्ट्रगान नहीं आता है. बता दें कि, यह वीडियो एक स्कूल का लग रहा है, जिसमें वह तिरंगे के सामने राष्ट्रगान गाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीडियो में मंत्री जी गलत राष्ट्रगान गा रहे हैं.
वीडियो में क्या नजर आ रहा है
बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में मेवालाल चौधरी सफेद रंग का कुर्ता-पजामा व भगवा जैकेट पहने हुए राष्ट्रगान गा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने लिखा है कि, ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता. नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहां डुबा दी?’
भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता।
नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहाँ डुबा दी? pic.twitter.com/vHYZ8oRUVZ
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 18, 2020
वहीं इसके बाद आरजेडी ने एक और ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा| जिसमें लिखा कि, ‘भ्रष्टाचार के आरोपी व नीतीश कुमार के नवरत्न नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी पर उनकी पत्नी की संदेहास्पद मौत का भी आरोप है. वहीं जब मीडिया ने सवाल किया तो उनका पीए धमकाने लगा. एनडीए की गुंडागर्दी चालू है, महाजंगलराज के दिल्ली वाले महाराजा मौन हैं.’
विपक्ष कर रहा मेवालाल को हटाने की मांग
आपको बता दें कि, नियोजन घोटाला मामले में आरोपित जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद से विवाद लगातार जारी ही है. हालांकि, विपक्ष लगातार उन्हें दागी बताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें कैबिनेट से हटाने की मांग कर रही है.
बता दें कि, जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वाविधायल में वीसी रहते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली में धांधली व घोटाले का आरोप लगा था. वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज भी है, लेकिन तीन साल से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक चार्जशीट नहीं दाखिल नहीं हुई है. हालांकि, इस बीच मेवालाल चौधरी ने बुधवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से मुलाकात भी की.